19 साल में आई फिल्मों में 32 में करने लगी राज, डायरेक्टर के एक तरफा प्यार ने करियर किया बर्बाद, नाम था माधुरी-श्रीदेवी-रवीना से ज्यादा

बॉलीवुड में कई अदाकारा आईं और गईं, लेकिन कुछ ऐसी भी रहीं जिन्होंने न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि टैलेंट से भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. ऐसी ही एक सुपरस्टार के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बॉलीवुड की सुपरस्टार थीं मीनाक्षी शेषाद्रि
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई अदाकारा आईं और गईं, लेकिन कुछ ऐसी भी रहीं जिन्होंने न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि टैलेंट से भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. ऐसी ही एक अभिनेत्री थीं मीनाक्षी शेषाद्रि, जो 80 और 90 के दशक की सबसे सफल और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में शुमार थीं. उन्होंने महज कुछ सालों में ही अपनी दमदार एक्टिंग और शानदार डांसिंग स्किल्स से इंडस्ट्री में अलग पहचान बना ली थी. हालांकि उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से उन्हें करियर के पीक पर ही इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी.

मीनाक्षी ने 1983 में ‘पेंटर बाबू' से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन उन्हें असली पहचान सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो' से मिली. इस फिल्म में उनकी जोड़ी जैकी श्रॉफ के साथ खूब पसंद की गई. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘घायल', ‘शहंशाह', ‘दामिनी' और ‘घातक' जैसी बड़ी फिल्में शामिल थीं. मीनाक्षी न सिर्फ खूबसूरत थीं बल्कि एक बेहतरीन अभिनेत्री भी थीं, जिन्होंने कई फीमेल-सेंट्रिक फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाईं.

राजकुमार संतोषी से जुड़ा नाम

उनका करियर सफलता की ऊंचाइयों पर था, तभी उनका नाम मशहूर निर्देशक राजकुमार संतोषी के साथ जोड़ा जाने लगा. दोनों ने ‘घायल' और ‘दामिनी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया. कहा जाता है कि संतोषी मीनाक्षी को पसंद करते थे और उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी किया था. लेकिन जब मीनाक्षी ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया, तो दोनों के रिश्तों में तनाव बढ़ गया.

Advertisement

तनाव और करियर पर असर

कहा जाता है कि ‘दामिनी' के दौरान राजकुमार संतोषी ने उन्हें फिल्म से निकालने की कोशिश की थी, लेकिन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के हस्तक्षेप के बाद ही वह फिल्म में बनी रहीं. मीनाक्षी ने इस फिल्म में इतनी शानदार एक्टिंग की कि आज भी यह फिल्म उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है. लेकिन उनके और संतोषी के बीच की अनबन ने इंडस्ट्री में काफी हलचल मचा दी थी.

Advertisement

इंडस्ट्री को अलविदा कहा

मीनाक्षी शेषाद्रि ने 1996 में ‘घातक' के बाद अचानक इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया. यह फिल्म सुपरहिट रही थी और उनकी परफॉर्मेंस को भी खूब सराहा गया था. लेकिन इंडस्ट्री में बदलते माहौल और अपने निजी जीवन को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. मीनाक्षी ने इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी की और अमेरिका के टेक्सास में बस गईं. उन्होंने फिल्मों से पूरी तरह संन्यास ले लिया और अपनी शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त हो गईं. हालांकि, वे कभी-कभी भारत आती-जाती रहती हैं.

Advertisement

हाल ही में मीनाक्षी शेषाद्रि ने बॉलीवुड में वापसी की इच्छा जताई है. उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की तारीफ की और संकेत दिया कि वे फिर से एक्टिंग करना चाहती हैं. अगर ऐसा होता है, तो उनके फैंस के लिए यह किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida Porn Racket Case में नए खुलासे! Adult Webcam Studio में Models की A-B-C Category क्या थी?