ये रिश्ता... की चिक्की ने निभाया था इंग्लिश विंग्लिश में श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी का रोल, अब 24 साल की एक्ट्रेस को देख नहीं पहचान पाएंगे फैंस

साल 2012 में इंग्लिश विंग्लिश फिल्म में श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी बनीं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम नविका कोटिया अब 24 साल की हो गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
23 साल की हो गई हैं इंग्लिश विंग्लिश एक्ट्रेस नविका कोटिया
नई दिल्ली:

हिंदी के साथ आज के समय में इंग्लिश का इस्तेमाल होना आम बात हो गई है. कोई बातचीत हो या कागजात इंग्लिश का इस्तेमाल हम हों या आप... हर कोई करता है. हालांकि कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें आज भी अंग्रेजी बोलना, समझना या पढ़ना नहीं आता. इनमें कई हाउसवाइफ भी आती हैं. लेकिन कई बार लोग उनका मजाक उड़ाते दिखते हैं, जिनमें उनके परिवार के लोग भी शामिल होते हैं. ऐसी ही कहानी को बड़े पर्दे पर दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी ने साल 2012 में दिखाया था. फिल्म का नाम था इंग्लिश विंग्लिश, जिसमें हाउसवाइफ शशि को अग्रेजी समझ ना आने पर बच्चे और पति उसका मजाक उड़ाते हैं. इस आम कहानी ने दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि 10 करोड़ की फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली. आज फिल्म को 12 साल बीत चुके हैं. वहीं लीड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. जबकि अन्य कास्ट पहले से काफी बदल चुके हैं. इन्हीं कास्ट में से हम श्रीदेवी की बेटी सपना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नविका कोटिया की बात करेंगे. 

नविका कोटिया 24 साल की हो चुकी हैं, जिन्होंने साल 2012 में श्रीदेवी के किरदार शशि की बेटी की भूमिका अदा की थी. नविका भारतीय एक्ट्रेस हैं, जिन्हें हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में देखा गया है. 

Advertisement

नविका कोटिया ने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है. इसके अलावा वह अक्षय कुमार की भूल भुलैय्या में नजर आ चुकी हैं. लेटेस्ट प्रॉजेक्ट की बात करें तो वह इन दिनों क्योकि सास मां बहू में नजर आ रही हैं. 

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि नविका कोटिया के भाई शिवांश कोटिया भी एक्टर हैं, जो टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा इंग्लिश विंग्लिश में भी दोनों भाई बहन साथ नजर आए थे. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Indian Coffee House में लंतरानी, Mukhtar Abbas Naqvi के साथ कुंभ की महिमा पर चर्चा!