इमरान हाशमी के बेटे को देख लोग बोले कार्बन कॉपी, पर्सनैलिटी में पापा को टक्कर देता है जूनियर हाशमी

इमरान हाशमी अपने परिवार के साथ बाहर निकले तो पैपराजी उनके बेटे को देखकर हैरान रह गए क्योंकि छोटा अयान अब काफी बड़ा हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
emraan hashmi son Video: इमरान हाशमी के बेटे को देख फैन्स बोले कार्बन कॉपी
Social Media
नई दिल्ली:

इमरान हाशमी फिल्म इंडस्ट्री में इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिन्हें सीरियल किसर का टैग मिला था. ना उनसे पहले कोई ऐसा था और ना ही लगता है कि कोई आगे इमरान हाशमी के इस टैग के करीब भी पहुंच पाएगा. आप सोच रहे होंगे कि आज हम इमरान हाशमी की बात क्यों कर रहे हैं. दरअस आज हम आपको उनके बेटे से मिलवाने वाले हैं. इमरान के बेटे अयान काफी बड़े हो चुके हैं. लाइम लाइट से दूर ही रहने वाले अयान जब पैपराजी की नजरों में आए तो फिर वीडियो ना बने ऐसा कैसे हो सकता था.

पापा की कार्बन कॉपी हैं इमरान

दरअसल Emraan Hashmi अपनी फैमिली के साथ बांद्रा में कहीं डिनर के लिए निकले. वहां से एग्जिट करते हुए पैपराजी की नजर उनपर पड़ी. अयान आगे आगे चल रहे थे और इमरान पीछे थे. खास बात देखिए कि पापा बेटे ने ट्विनिंग की हुई थी. दोनों ही ब्लैक टीशर्ट में नजर आए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो आया तो लोगों ने इमरान के बेटे की खूब तारीफ की. 

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

काम के मामले में अगर बात करें तो इमरान हाशमी इस वक्त एक दो नहीं बल्कि पांच फिल्मों से जुड़े हैं. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इनमें ग्राउंड जीरो, दे कॉल हिम ओजी, शूटआउट एट बायकुला, गोदाचारी 2, कैप्टन नवाब शामिल हैं. ये सभी फिल्में इस वक्त प्रोडक्शन स्टेज में हैं. इससे पहले इमरान टाइगर-3 में नजर आए थे. टाइगर में नेगेटिव रोल में नजर आए इमरान हाशमी के इस कमबैक को फैन्स ने काफी पसंद किया था. अब उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर खासी एक्साइटमेंट है.

Featured Video Of The Day
Chirag Paswan की मुस्कान ने खत्म किया NDA का झगड़ा? Nityanand Rai ने खेला दांव | Bihar Election 2025