'मर्डर', और 'आशिक बनाया आपने' जैसी रोमांटिक ड्रामा फिल्म में नजर आने वाले बॉलीवुड के एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. इमरान अपनी आने वाली फिल्मों के लिए.जी-जान से मेहनत कर रहे हैं. अपनी क्यूट इमेज से आगे निकल चुके इमरान अब काफी डैशिंग किरदार निभाने वाले हैं. इसके लिए वो जिम में खूब पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में ट्विटर पर उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें इमरान शर्टलेस होकर हैवी वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं इमरान का ये धांसू अंदाज.
इमरान हाशमी ने अपना 34 सेकंड का एक वीडियो ट्विटर शेयर किया है. इस वीडियो में इमरान जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'एयरब्रश इमेजेस से भरी दुनिया में अपने नेचुरल लुक को पाना अच्छा लगता है. ऑनवर्ड और अपवर्ड.' इस वीडियो की बात की जाए तो इसमें इमरान हाशमी ब्लैक कलर के शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो अपने आर्म्स का वर्कआउट कर रहे हैं. ट्विटर पर उनका वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और कुछ ही देर में हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. तो वहीं फैंस कमेंट कर रहे हैं कि 'आपके अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.' एक फैन ने लिखा है, 'मूवी के चक्कर में बॉडी बन जाती है सर.'
इमरान हाशमी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो 1 अगस्त रिलीज होने वाली फिल्म 'सेल्फी' में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा इस साल 5 सितंबर को शांतनू बागची की फिल्म फादर्स डे में भी वो मुख्य किरदार में दिखेंगे. वहीं, इमरान का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है टाइगर 3, जिसमें वो सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अक्टूबर 2022 में रिलीज हो सकती है.
VIDEO: कॉफी विद करण में क्या होगा नया? NDTV से खुद करण जौहर ने बताया