सलमान खान को कभी भाई कहकर नहीं बुलाता ये एक्टर, खुद बताया क्या है वजह

सलमान खान को इंडस्ट्री में हर कोई भाई कहकर पुकारता है...उनके नाम के साथ भाई तो ऐसा जुड़ा है जैसे खान लेकिन इंटस्ट्री का एक स्टार उन्हें भाई नहीं कहता.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सलमान खान
नई दिल्ली:

इमरान हाशमी ने हाल ही में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 में अपने दमदार रोल के साथ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में कदम रखा है. दिवाली पर रिलीज हुई इस मचअवेटेड फिल्म ने दर्शकों को एक सुपर सॉलिड एक्शन पैक्ड एक्सपीरियंस दिया. जैसे सलमान खान को फैन्स का भरपूर प्यार मिला उसी तरह इमरान हाशमी के दमदार किरदार को भी क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से तारीफ मिली.

हाल ही में एक इंटरव्यू में इमरान ने सलमान के साथ अपने रिलेशन पर चर्चा की और खुलासा किया कि वह उन्हें 'भाई' कहकर पुकारने के आम ट्रेंड से क्यों बचते हैं. इमरान हाशमी ने सलमान खान का जिक्र करते समय 'भाई' शब्द का इस्तेमाल न करने की वजह शेयर की. इमरान कनेक्ट एफएम कनाडा के साथ बातचीत कर रहे थे. इमरान हाशमी ने कहा कि वह केवल शब्दों के इस्तेमाल की जगह किसी चीज को समझकर उसके प्रति सम्मान दिखाना पसंद करते हैं. 

उन्होंने कहा कि वह सलमान खान को 'भाई' कहकर नहीं पुकारते लेकिन वह असल में उन्हें एक भाई और एक दोस्त के रूप में मानते हैं. इमरान ने कहा कि वह सोशल लेबल के हिसाब से होने के बजाय अपने रिश्तों की ईमानदारी को खुद बोलने देना पसंद करते हैं. उन्होंने आगे कहा, “सम्मान इस बात से नहीं आता कि आप किसी को क्या कहकर पुकार रहे हैं. यह आपके व्यवहार से आता है. आप अपने कामों के जरिए सम्मान दिखाते हैं. मैं सचमुच इस पर यकीन करता हूं. मैं हर किसी का सम्मान करता हूं. मैं किसी भी तरह से फिल्म सेट पर लोगों को अलग नहीं करता. मैं सभी का समान रूप से सम्मान करता हूं. यह मेरी जमीनी समझ और मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि को धन्यवाद है."

Featured Video Of The Day
UP News: DM की मीटिंग में चला अश्लील Video! अफसरों के सामने Zoom पर हड़कंप |