मिथुन के बाद अब इमरान हाशमी बनेंगे देसी जेम्स बॉन्ड, लौट रहा है 'गन मास्टर G9'

अब बॉलीवुड को मिल गया है एक और 'गन मास्टर जी9' और ये हैं इमरान हाशमी. दरअसल, 'गन मास्टर जी9' के नाम से निर्माता दीपक मुकुट ने एक फिल्म का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

जिन लोगों को 70 के दशक का अंतिम दौर याद है तो उन्हें 'गन मास्टर जी 9' भी याद होगा. ये मिथुन चक्रवर्ती का वो किरदार था, जिसमें वो जासूस की भूमिका निभा रहे थे और इस सीरीज में उनकी दो फिल्में आईं. एक थी 1979 में रिलीज हुई सुरक्षा और दूसरी थी 1981 में आई वारदात. ये फिल्म जेम्स बॉन्ड की तर्ज पर बनाई गई थीं और मिथुन चक्रवर्ती थे देसी बॉन्ड. अब बॉलीवुड को मिल गया है एक और 'गन मास्टर जी9' और ये हैं इमरान हाशमी. दरअसल, 'गन मास्टर जी9' के नाम से निर्माता दीपक मुकुट ने एक फिल्म का ऐलान किया है, जो जी फैमिली एक्शन ड्रामा होगी और हिमेश रेशमिया इस फिल्म में संगीत देंगे जबकि इसके निर्देशक होंगे आदित्य दत्त.

इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है और इस फिल्म के साथ हिट फिल्म 'आशिक बनाया आपने' की टीम लगभग बीस साल बाद वापसी कर रही है. इस फिल्म में इमरान हाशमी, डायरेक्टर आदित्य दत्त और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया एक साथ थे. दीपक मुकुट और हुनर मुकुट इसे सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में इमरान हाशमी के साथ जिनेलिया डिसूजा, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे.

ये अभी साफ नहीं है कि मिथुन की गनमास्टर G9 फिल्मों क तरह इमरान  हाशमी भी जासूस के किरदार में होंगे, लेकिन बताया जा रहा है कि इमरान इस फिल्म में एक बिलकुल नए, एक्शन से भरपूर अवतार में दिखेंगे. माना जा रहा है की फिल्म की मुख्य शूटिंग मानसून के बाद मुंबई में शुरू होगी, जिसके बाद उत्तराखंड में भी शेड्यूल प्लान किया गया है. फिल्म 2026 में रिलीज के लिए तय है.

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attacked: पुलिस हिरासत में मुख्यमंत्री का हमलावर, Congress और AAP ने की निंदा
Topics mentioned in this article