38 साल बाद श्रीनगर में होगा पहली फिल्म का रेड कार्पेट प्रीमियर, इमरान हाशमी की फिल्म रचने जा रही है इतिहास

ग्राउंड जीरो को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है और इसके रिलीज को लेकर जोश साफ झलक रहा है. बीएसएफ का सपोर्ट पा चुकी इस फिल्म का ट्रेलर भी खूब सराहा गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इमरान हाशमी की फिल्म का श्रीनगर में होगा प्रीमियर
Social Media
नई दिल्ली:

एक्सेल एंटरटेनमेंट की आने वाली एक्शन थ्रिलर ग्राउंड जीरो को लेकर हर दिन जोश और उत्साह बढ़ता जा रहा है. दमदार ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म के नए-नए पोस्टर्स ने भी लोगों की दिलचस्पी और बढ़ा दी है. इसी बीच अब ये फिल्म इतिहास रचने जा रही है. दरअसल 38 साल बाद इस फिल्म का श्रीनगर, कश्मीर में रेड कार्पेट प्रीमियर होने वाला है. प्रीमियर 18 अप्रैल को होगा और इसे लेकर फैंस और इंडस्ट्री दोनों में जबरदस्त क्रेज है.

ग्राउंड जीरो 18 अप्रैल को श्रीनगर में होने वाले अपने रेड कार्पेट प्रीमियर के साथ नया इतिहास रचने जा रही है. हैरानी की बात ये है कि पिछले 38 सालों में श्रीनगर में किसी भी फिल्म का प्रीमियर नहीं हुआ और अब ग्राउंड जीरो इस खामोशी को तोड़ने वाली पहली फिल्म बनेगी. इस खास मौके पर फिल्म सबसे पहले दिखायी जाएगी उन जवानों और आर्मी अफसरों को जो बॉर्डर पर खड़े होकर हमारी हिफाजत कर रहे हैं. ये कदम न सिर्फ फिल्म के देशभक्ति से जुड़े विषय को बखूबी दर्शाता है, बल्कि असली हीरोज को सच्ची श्रद्धांजलि भी है.

ग्राउंड जीरो को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है और इसके रिलीज को लेकर जोश साफ झलक रहा है. बीएसएफ का सपोर्ट पा चुकी इस फिल्म का ट्रेलर भी खूब सराहा गया. इसने दर्शकों की उम्मीदों और एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है.

इसके अलावा फिल्म ग्राउंड जीरो की कहानी कश्मीर पर आधारित है और इसकी पूरी शूटिंग भी वहीं हुई है. इमरान हाशमी ने फिल्म में बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का किरदार निभाया है, जिन्होंने गाजी बाबा को मार गिराने वाले ऑपरेशन को लीड किया था. यह मिशन BSF के पिछले 50 सालों में सबसे बेहतरीन ऑपरेशन के तौर पर दर्ज है. ग्राउंड जीरो एक सच्ची घटना पर आधारित है जो भारतीय इतिहास के एक कम सुने गए लेकिन बेहद अहम अध्याय को दर्शकों के सामने लाती है.

गाजी बाबा जैश-ए-मोहम्मद का एक टॉप कमांडर और हरकत-उल-अंसार नाम के आतंकी संगठन का डिप्टी कमांडर था. उसे 13 दिसंबर 2001 को भारतीय संसद पर हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है. फिल्म का निर्देशन तेजस देवास्कर ने किया है. यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar New CM | 150 VIP, 3 लाख लोग, CM शपथ की तैयारी हिला देगी! | Nitish Kumar | Bihar