इमरान हाशमी का डुप्लिकेट देख सोशल मीडिया यूजर्स रह गए दंग, एक बोला- इमरान हाशमी नहीं...बीमार हाशमी

जिनके लुक अलाइक से आपको मिलवाने जा रहे हैं उन्हें देखकर आपको यकीन नहीं होगा. इनमें और असल स्टार में बस थोड़ा वजन का ही फर्क है बाकी तो ये हूबहू लग रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इमरान हाशमी के लुकअलाइक ने फैन्स को किया हैरान
Social Media
नई दिल्ली:

अजय देवगन, अक्षय कुमार, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान आपने सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स के लुक अलाइक्स को देखा होगा लेकिन आज हम जिनके लुक अलाइक से आपको मिलवाने जा रहे हैं उन्हें देखकर आपको यकीन नहीं होगा. इनमें और असल स्टार में बस थोड़ा वजन का ही फर्क है बाकी तो ये हूबहू लग रहे हैं. ये लुकअलाइक यानी डुप्लिकेट इमरान हाशमी के हैं. इनका चेहरा देखकर तो आप कह ही नहीं सकते कि इनके चेहरे और इमरान की शक्ल में जरा भी फर्क होगा लेकिन हां वजन और कदकाठी का फर्क तो साफ दिख ही रहा है. इस शख्स का वीडियो जाहा शाह नाम के एक इंस्टा पेज पर अपलोड किया गया है.  

सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन

इमरान हाशमी के इस लुक अलाइक को देखकर लोग हैरान हैं और इस पर चुटकी भी ले रहे हैं. एक ने लिखा, इमरान हाशमी नहीं बीमार हाशमी. एक ने कमेंट किया, सेहत से थोड़ा कमजोर पड़ गए नहीं तो बात बन रही थी. एक ने लिखा, किंडर जॉय में निकला इमरान हाशमी. एक ने कमेंट किया, लगता है रमजान के पूरे रोजे रख लिए थे. एक ने चुटकी लेते हुए लिखा, इमरान हाशमी 35% डाउनलोड हुए.

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन?

इमरान हाशमी के काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ग्राउंड जीरो में देखा गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी. देशभक्ति की फीलिंग से भरी ये फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम रही. आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इमरान अब ओजी नाम से आ रही एक तेलुगू फिल्म में नजर आने वाले हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Congress की Candidate List तैयार, तय किए संभावित उम्मीदवार | Breaking News