कंगना रनौत की इमरजेंसी की नई रिलीज डेट जारी, साल 2024 में नहीं आएगी फिल्म

Emergency New Release Date: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट जारी कर दी गई है. फिल्म साल 2024 में रिलीज नहीं होगी. जानें कब होगी रिलीज.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Emergency New Release Date: जानें कब रिलीज होगी कंगना की इमरजेंसी
नई दिल्ली:

Kangana Ranaut Emergency New Release Date: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की नई रिलीज डेट जारी कर दी गई है. कंगना रनौत के जो फैन इस फिल्म के जल्द से जल्द रिलीज की राह तक रहे थे, उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. कंगना रनौत की इमरजेंसी अब साल 2024 में तो रिलीज नहीं होगी. फिल्म को 17 जनवरी, 2025 में रिलीज किया जाएगा. फिल्म को सेंसर से मंजूरी भी मिल गई है. फिल्म की कहानी 1970 के दशक की है जब देश में इमरजेंसी लगा दी गई थी. फिल्म की राइट और डायरेक्टर कंगना रनौत हैं. यही नहीं, कंगना रनौत फिल्म में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार भी निभा रही हैं. 

इस जटिल किरदार को निभाना कंगना के करियर के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपडेट साझा करते हुए, कंगना ने लिखा, ‘देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महागाथा और वह क्षण जिसने भारत की नियति को बदल दिया. इमरजेंसी, सिनेमाघरों में 17 जनवरी 2025 को.'

Advertisement

फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक सहित कई कलाकार शामिल हैं. जी स्टूडियोज, मणिकर्णिका फिल्म्स और रेनू पिट्टी द्वारा निर्मित, इमरजेंसी में संचित बलहारा और जी.वी. प्रकाश कुमार का म्यूजिक है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia के Kazan में Drone से 9/11 जैसा हमला, बहुमंजिला इमारत को बनाया निशना |Ukraine | Breaking News