Emergency Box Office Collection Day 4: चौथे दिन औंधे मुंह गिरी कंगना रनौत की फिल्म, मंडे टेस्ट में हुई फेल

Emergency Box Office Collection Day 4: कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आइए जानते हैं कि सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर इमरजेंसी ने कितने कमाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Emergency Box Office Collection Day 4: चौथे दिन ही कंगना रनौत की फिल्म ने तोड़ा दम
नई दिल्ली:

Emergency Box Office Collection Day 4: कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉलीवुड की इस पॉलिटिकल ड्रामा ने रिलीज के साथ ही दर्शकों का ध्यान खींचा, लेकिन इसे राशा थडानी और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म ‘आजाद' से कड़ी टक्कर मिली. हालांकि, शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, इमरजेंसी ने ओपनिंग वीकेंड में ‘आजाद' की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया. आइए जानते हैं कि सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर इमरजेंसी ने कितने कमाए.

इमरजेंसी का बजट

कंगना रनौत की यह फिल्म लंबे समय तक विवादों में घिरी रही और इसे पिछले साल रिलीज होना था. आखिरकार 17 जनवरी को यह बड़े पर्दे पर आई. फिल्म में कंगना को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में देखा जा रहा है. जहां कुछ दर्शकों को कंगना की एक्टिंग पसंद आई, वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो एक्ट्रेस की इस फिल्म की जमकर आलोचना कर रहे हैं. फिर भी 'इमरजेंसी' ने अपनी शुरुआत के तीन दिनों में 10 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. फिल्म का बजट लगभग 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

इस तरह से कंगना की इस फिल्म ने पिछली कई फ्लॉप फिल्मों (‘तेजस', ‘धाकड़' और ‘थलाइवी') के लाइफटाइम कलेक्शन से ज्यादा कमाई कर ली है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा बेक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने वालीं कंगना के लिए यह किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है.

इमरजेंसी के 4 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पहला दिन: 2.5 करोड़ रुपए 

दूसरा दिन: 3.6 करोड़ रुपए 

तीसरा दिन: 4.25 करोड़ रुपए 

चौथा दिन: शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 1 करोड़ रुपए का कारोबार किया. इस तरह 'इमरजेंसी' की चार दिनों की कुल कमाई अब 11.35 करोड़ रुपये हो चुकी है. हालांकि, सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली.

Featured Video Of The Day
Donald Trump का Oath के बाद पहले ही दिन China को बड़ा झटका, TikTok के बहाने Tariff की रखी शर्त