एल्विश यादव ने उड़ाया अंकिता लोखंडे का मजाक, पूछा ऐसा सवाल जो शायद किसी महिला को पसंद ना आए

एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. वीडियो में एल्विश अंकिता लोखंडे की उम्र का मजाक बनाते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एल्विश ने उड़ाया अंकिता लोखंडे का मजाक
नई दिल्ली:

एल्विश यादव के पॉडकास्ट में से एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. दरअसल एल्विश हाल में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के साथ बातचीत करते नजर आए. इसी दौरान उन्होंने अंकिता से कुछ ऐसा सवाल पूछा जो उस वक्त अंकिता को भी थोड़ा अटपटा लगा और इसके बाद इंटरनेट यूजर्स को भी पसंद नहीं आया. एल्विश को इन डायरेक्टली अंकिता लोखंडे की उम्र पर कमेंट करते देखा गया. बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश, अंकिता को 40 साल की होने की याद दिलाते हुए दिखाई देते हैं और पूछती हैं कि क्या वह आलिया भट्ट की मां का किरदार निभाना चाहेंगी.

एल्विश का अटपटा सवाल

एलविश अंकिता से पूछते हुए दिखाई देते हैं, "विकिपीडिया आपकी उम्र 40 बताता है तो आलिया भट्ट के साथ फिल्म करोगे? मां का रोल करोगे?" अंकिता इस सवाल पर अन कम्फर्टेबल लगती हैं और खुश नहीं दिखतीं.

अंकिता ने किया पलटवार 

अंकिता ने अपने जवाब में कहा, "क्यों? 40 साल की महिला बूढ़ी हो जाती है? मैं कहीं से भी बूढ़ी लगती हूं?" इस पर एल्विश ने फिर से वही सवाल पूछा. विक्की इस सवाल पर हंसते हैं जबकि अंकिता उसे याद दिलाते हुए तीखा रिएक्शन देती हैं कि कैसे उन्होंने पवित्र रिश्ता में बड़े बच्चों की मां का रोल निभाया है.

Advertisement

हालांकि जब एल्विश उनसे आगे पूछता है कि क्या वह आलिया की मां का किरदार निभाएंगी, तो लोखंडे ने कहा "नहीं". फिर उसने कहा कि वह आलिया की मां की तरह नहीं दिखतीं और वह कभी भी यह किरदार नहीं निभाएंगी. हालांकि यादव ने रुकने का नाम नहीं लिया और कपल का मजाक बनाया और सलाह दी कि उन्हें बच्चा पैदा करना चाहिए या फिर उन्हें सीधे पोता-पोती चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Board 12th Result 2025: ऑटो चालक की बेटी बनी बिहार टॉपर, 475 अंक लाकर रचा इतिहास | Bihar News