मीशो के एल्विश यादव, बिग बॉस ओटीटी 3 के इस कंटेस्टेंट को देख आप भी यही कहेंगे

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर औऱ यूट्यूबर एल्विश यादव को कॉपी करने पर फैंस लव कटारिया से काफी नाराज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss OTT 3: एल्विश यादव को कॉपी कर रहे लव कटारिया
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर औऱ यूट्यूबर एल्विश यादव को कौन नहीं जानता. उनके शो में आने के बाद हर तरफ उनकी चर्चा सुनने को मिल रही है. हालांकि बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में एक कंटेस्टेंट है, जिसे देखकर केवल हमें ही नहीं आपको भी लगेगा कि यह मीशो के एल्विश यादव हैं. उस कंटेस्टेंट का नाम है लव कटारिया. वह पेशे से यूट्यूबर, मॉडल, एक्टर और बिजनेस मैन हैं, जिनका बिग बॉस ओटीटी 3 का गेम देखकर फैंस भी उन्हें एल्विश यादव की कॉपी ना करने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में फनी वीडियो, प्रैंक्स और व्लॉग को लेकर चर्चा में रहने वाले लव कटारिया को देख फैंस को एल्विश यादव की याद आ गई है. दरअसल, उनके बातें करने का ढंग औऱ फाइट करने के स्टाइल को देख फैंस उन्हें एल्विश यादव की कॉपी ना करने के लिए कह रहे हैं. 

Advertisement

शो की बात करें तो लव कटारिया हाल ही में बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क में तब चर्चा का विषय बन गए जब रणवीर शौरी ने उन्हें कार्टून कह दिया और कहा कि घर में उनका कोई कॉन्ट्रीब्यूशन नहीं है. इसके बाद वह गुस्से में नजर आए. वहीं टास्क में आगे जाकर साई और लव कटारिया के साथ एक गहरी बहस हो गई. 

Advertisement

बता दें, लव कटारिया और एल्विश यादव की अच्छी दोस्ती है. दोनों की कोरोना 2020 में सैंडी नाम के शख्स के जरिए मुलाकात हुई. वहीं दोनों का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड बन गया और दोस्ती बढ़ गई. वहीं कई मौकों पर एल्विश को भी लव कटारिया से सपोर्ट करते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: ट्रंप करने लगे हैं टैरिफ वॉर रोकने पर विचार? | Share Market | China | India | US