एली अवराम ने धाकड़ अंदाज में किया स्टंट, यूं मारी टाइगर श्रॉफ जैसी किक- देखें Video

एली अवराम (Elli Avram) ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक्ट्रेस एक एक बाद एक किक लगाती हुई नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एली अवराम (Elli Avram) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम (Elli Avram0 अपनी फिटनेस के लिए काफी फेमस है. एली अवराम अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से फिटनेस सेशन से जुड़े कई वीडियो फैन्स के लिए शेयर करती है. ऐसा ही एक वीडियो एली अवराम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसे उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे है. "Just warming UP" कैप्शन के साथ शेयर किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस जिम में अपने ट्रेनर के साथ किक प्रैक्टिस करती नजर आ रही है. इस वीडियो में एक्ट्रेस लगातार तीन किक मारती है.

एली अवराम (Elli Avram) के इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म एक्शन से भरपूर होगी. क्योंकि वीडियो में जिस एली किक और फिर राउंड किक लगा रही है, उसे देखकर समझ आ रहा है कि लंबे समय से वे इसकी प्रैक्टिस कर रही थी. जिसके बाद उन्होंने किक मारने में परफेक्शन हासिल कर लिया है. इस VIDEO को फैन्स काफी LIKE कर रहे है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया है "Wow nice moves" . वहीं इस पोस्ट पर एक कमेंट में लिखा है कि "Love and blessings from Pakistan Punjab" जिसे देखकर लग रहा है कि एली के फैन्स पाकिस्तान में भी कम नहीं है

Advertisement

एक्ट्रेस एली अवराम (Elli Avram) ने बॉलीवुड में बहुत ज्यादा फिल्मों में काम नहीं है. उसके बाद भी बॉलीवुड में उनकी खूबसूरती और दिलकश अंदाज के दीवानों की कमी नहीं है. हाल ही में एली अवराम स्टॉकहोम सिटी फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. फेस्टिवल में एली को यह अवॉर्ड उनकी शार्ट फिल्म विद यू में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए मिला है. एली अवराम की इस फिल्म का विषय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और यौन शोषण था. 23 मिनट की इस फिल्म में एली ने शानदार अभिनय कर सभी का दिल जीत लिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के सरोजनी नगर से Public Opinion, क्या हैं यहां की जनता के चुनावी मुद्दे?