Elli Avram को डांस करने के दौरान पैर में लगी खतरनाक चोट, एक्ट्रेस ने बांधा टेप और बोलीं- क्या- क्या करना पड़ता है... देखें Video

एली (Elli Avram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके पैर में गंभीर चोट लगी है लेकिन एली बिना हार माने डांस की प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Elli Avram को डांस करने के दौरान पैर में लगी खतरनाक चोट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम (Elli Avram) भले ही कुछ ही फिल्में की है लेकिन उन्होंने काफी कम समय में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है. और यही वजह है कि जब भी एली अवराम (Elli Avram) अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो और वीडियो शेयर करती हैं वह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती है. हाल ही में एली (Elli Avram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके पैर में गंभीर चोट लगी है लेकिन एली बिना हार माने डांस की प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं एक्ट्रेस चोट लगे पैर में टेप बांधकर- बांधकर डांस कर रही हैं. आगे इस वीडियो में एली पैर में टेप बांधते हुए कहती है कि देखो क्या- क्या करना पड़ता है. 

एली अवराम (Elli Avram) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मुझे यह तरीका सलमान युसुफ ने बताया है कि अगर पैर में ऐसी चोट लग जाए तो टेफ बांध लो नहीं तो घाव और बढ़ जाएगा. आपको बता दें एली और सलमान जल्द ही Fidaai चैलेंज में नजर आने वाले हैं. इस चैलेंज के दौरान दोनों साथ में डांस करते नजर आएंगे. 

Advertisement

एली अवराम (Elli Avram) का जन्म स्वीडन के स्टॉकहोम में हुआ है. एली अवराम अब मुंबई में रहती हैं और बॉलीवुड में समय-समय पर नजर आती रहती हैं. बिग बॉस एली अवराम का बड़ा ब्रेक माना जाता है. हालांकि वे कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ 'किस किस को प्यार करूं' फिल्म में नजर आ चुकी हैं. एली अवराम की पहली बॉलीवुड फिल्म मनीष पॉल के साथ 'मिकी वायरस' थी. एली अवराम इसके अलावा भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. एली को आखिरी बार 'मलंग' में देखा गया था। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जबकि फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू, दिशा पटानी और अनिल कपूर प्रमुख भूमिकाओं में थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS