OTT पर 2 घंटे 15 मिनट की इस क्राइम थ्रिलर ने उड़ाए होश, 7.9 की रेटिंग वाली मूवी में आखिर तक नहीं पता चलेगा कातिल कौन

ओटीटी पर इन दिनों एक फिल्म खूब धूम मचा रही है. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.9 की रेटिंग मिली है और आखिर तक आप अनुमान नहीं लगा पाएंगे कि कातिल कौन है?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इलेवन का ओटीटी पर धमाल
नई दिल्ली:

16 मई 2025 को सिनेमाघरों में एक फिल्म रिलीज हुई. ये साउथ फिल्म तमिल और तेलूगू में रिलीज हुई थी. सीरियल किलर को लेकर बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिएक्शन मिले लेकिन इसकी कहानी एकदम नई थी. सस्पेंस भी गजब का था. इसके लीड एक्टर ने भी कमाल का काम किया था. लेकिन फिल्म को अच्छी पब्लिसिटी नहीं मिली जिसकी वजह से यह दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट क्रिएट नहीं कर सकी. लेकिन जैसे ही ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई इसकी कहानी ने दर्शकों के दिलों में झट से जगह बना ली और ये टॉप 10 की लिस्ट में पिछले 11 दिन से जगह बनाए हुए है. 

सीरियल किलर पर आधारित है ये थ्रिलर

हम यहां बात कर रहे हैं तमिल तमिल-तेलुगु क्राइम थ्रिलर 'इलेवन' की. इस फिल्म को लोकेश अजल्स ने लिखा और निर्देशन भी उन्होंने ही किया था. फिल्म में नवीन चंद्रा और रिया हरि मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि अभिरामी, शशांक, दिलीपन, रीतविका, आदुकलम नरेन, रवि वर्मा, अर्जई और किरीट दामाराजू जैसे कलाकार सहायक भूमिकाओं में नजर आए. 

बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘इलेवन' का निर्माण लगभग 4 करोड़ रुपये के बजट में किया गया था. इस फिल्म में शानदार बैकग्राउंट म्यूजिक और कहानी पर खास जोर दिया गया था. फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग सात करोड़ रुपये रहा था. फिल्म घाटे में तो नहीं रही, लेकिन हिट भी नहीं हो सकी. 

इलेवन की कहानी 

‘इलेवन' फिल्म की एक पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद की कहानी है, जो एक सीरियल किलर के मामले की जांच करता है. कहानी में रहस्य, ट्विस्ट और चुनौतियों का ताना-बाना है, जो दर्शकों को बांधे रखता. नवीन चंद्रा ने कमाल की एक्टिंग की है और किरदार को बखूबी परदे पर जिया भी है. 

इलेवन की ओटीटी रिलीज

थिएटर में औसत प्रदर्शन के बाद, 'इलेवन' 13 जून 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म्म पर स्ट्रीमिंग शुरू हुई. इसका हिंदी वर्जन अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. ओटीटी रिलीज के बाद फिल्म को 250 मिलियन से अधिक स्ट्रीम मिले, और इसे सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. आईएमडीबी पर फिल्म को 7.9/10 की रेटिंग मिली.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vaishno Devi में Landslide के वक्त क्या-क्या हुआ? चश्मदीदों ने बताया | Jammu Kashmir | Top News
Topics mentioned in this article