मुन्नी बदनाम हुई गाने पर एकता कपूर ने 50वें बर्थडे सेलिब्रेशन में किया डांस, वीडियो हो रहा वायरल

टीवी क्वीन के नाम से मशहूर सुपस्टार जीतेंद्र की बेटी एकता कपूर ने हाल ही में अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसके सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एकता कपूर ने किया मुन्नी बदनाम हुई गाने पर डांस
नई दिल्ली:

एकता कपूर को कौन नहीं जानता. क्योंकि सास भी कभी बहू थी से लेकर नागिन जैसे कई हिट सीरियल्स से उन्होंने दर्शकों को एंटरटेन किया. वहीं हाल ही में अपने 50वें बर्थडे पर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ टीवी क्वीन एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड ने कई प्रोजेक्ट में काम करने के लिए हाथ मिलाया, जो काफी चर्चा में रहा. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एकता कपूर अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रही हैं.

वीडियो में उन्हें मुन्नी बदनाम हुई गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वहीं उनके साथ एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा भी नजर आ रही हैं. जबकि एकता अपनी गर्ल गैंग के साथ मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और टीवी क्वीन को जन्मदिन की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.  

इससे पहले नेटफ्लिक्स से हाथ मिलाने पर बालाजी टेलीफिल्म्स की संयुक्त प्रबंध निदेशक एकता कपूर ने कहा, "बालाजी टेलीफिल्म्स में, कहानी कहना हमेशा से ही हमारे हर काम के केंद्र में रहा है- चाहे वह सिनेमा, टेलीविजन या डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से हो." उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी एक बड़ा क्षण है. एकता ने कहा, "यह हमें वैश्विक दर्शकों के लिए शक्तिशाली, सांस्कृतिक रूप से निहित और भावनात्मक रूप से गूंजने वाली कहानियां पेश की इजाजत देता है. इस नए सहयोग की शुरुआत एक नए रोमांचक अध्याय का प्रतीक है जहां हम रचनात्मक सीमाओं को आगे बढ़ाते हैं और ऐसा कंटेंट पेश करते हैं जो हर जगह लोगों का मनोरंजन करता है, उन्हें प्रेरित करता है और उन्हें जोड़ता है."

बालाजी और नेटफ्लिक्स ने इससे पहले 'कटहल', 'पगलैट', 'जाने जान' और 'डॉली किट्टी' और वो चमकते सितारे जैसे कई प्रिय टाइटल के लिए हाथ मिलाया है. सहयोग के बारे में बात करते हुए, मोनिका शेरगिल, उपाध्यक्ष, कंटेंट, नेटफ्लिक्स इंडिया, ने कहा, “एकता ने अविस्मरणीय कहानियों और पात्रों के साथ भारतीय मनोरंजन को आकार देने में प्रमुख योगदान दिया है. उनकी रचनात्मक प्रवृत्ति और दर्शकों की नब्ज की गहरी समझ ने उन्हें लगातार अलग पहचान दिलाई है. नेटफ्लिक्स पर हमारा ध्यान अलग-अलग तरह की पसंद वाले दर्शकों को अच्छा कंटेंट देना है. एकता के साथ यह सहयोग जड़ से जुड़ी अनूठी कहानियों को पेश करेगा, जो हमारी रचनात्मक यात्रा में एक रोमांचक नया अध्याय शुरू करेगा." यह सहयोग बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड द्वारा किया जाएगा, जिसमें इसके प्रभाग- बालाजी मोशन पिक्चर्स और बालाजी टेलीफिल्म्स डिजिटल शामिल होंगे.

बता दें, एकता ने 17 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया और हिंदी में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की', 'कसौटी जिंदगी की' और 'कहीं तो होगा' सहित बड़ी संख्या में टेलीविजन सीरियल का निर्माण किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IIT Kharagpur में Gautam Adani ने कहा- 'हमें हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना है' | Atmanirbhar Bharat
Topics mentioned in this article