राम कपूर के वेट लॉस पर एकता कपूर ने कसा तंज, आखिर में बोलीं- बड़े अच्छे लगते हैं

एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर अपने हिट शो के स्टार राम कपूर पर ऐसा कमेंट किया कि लोग इशारों-इशारों में भी समझ गए कि एकता किस पर कमेंट कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एकता कपूर ने राम कपूर पर कसा तंज!
नई दिल्ली:

टीवी डायरेक्टर एकता कपूर अपने बेबाक अंदाज के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने चेन्नई से एक वीडियो इंस्टग्राम पर पोस्ट किया, जहां एकता ने कहा "मैं चेन्नई में हूं. मेरे पास कुछ समय भी है, मेरा वजन बढ़ गया है. क्या मुझे एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट, मौनजारो, ओजम्पिक लेनी चाहिए? क्या करूं...छोड़ दूं या मुंह बंद रखूं, हम बड़े ही अच्छे लगते हैं". साथ ही कैप्शन में लिखा "ओजम्प्स हो जाए"

हालांकि एकता ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया लेकिन लोगों को बातों के पीछा का असली मतलब ढूंढना बहुत अच्छी तरह आता है. जबकि एकता कपूर की इस वीडियो को देख लोगों ने साफ अनुमान लगाया की एकता ने राम कपूर पर तंज कसा है. दरअसल राम कपूर ने हालही में अपने वजन घटने की पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी. लेकिन जब लोगों ने उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन को दवाईयों और सर्जरियों का रिजल्ट बताया तो राम कपूर ने इन सारी बातों को अफवाह बताते हुए कहा कि मेरा ट्रांसफॉर्मेशन हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज का नतीजा है. लेकिन एकता कपूर की इस क्रिप्टिक पोस्ट के बाद लोगों के राम कपूर पर उठाए गए सवाल और पक्के हो गए हैं. 

Advertisement

दोनों के बीच लड़ाई की वजह

दरअसल राम कपूर और एकता कपूर के बीच लड़ाई तब शुरू हुई जब सिद्धार्थ कन्नन के एक इंटरव्यू में राम कपूर ने एकता के बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल में किसिंग सीन के बारे में बताया और कहा कि एकता ने बोला था मुझे किसिंग सीन करने को और मैं एक एक्टर हूं तो स्क्रिप्ट के हिसाब से चलना मेरा काम है. इसी पर एकता कपूर ने जवाब दिया की मेरे शो के बारे में इंटरव्यू देने वाले अन-प्रोफेशनल कलाकारों को चुप रहना चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NEP 2020 Controversy: भाषा विवाद को लेकर केंद्र और DMK के बीच तीखी नोकझोंक | 5 Ki Bat