पवित्रा पुनिया का धर्म परिवर्तन करवाना चाहते थे एजाज खान? रिश्ता टूटने का सच अब आया सामने

पवित्रा पूनिया के बयानों के बाद अब एजाज खान के स्पोक्स पर्सन ने सामने आकर उनकी तरफ से एक स्टेटमेंट जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एजाज खान के प्रवक्ता ने जारी किया बयान, बातों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.
Social Media
नई दिल्ली:

एजाज खान एक ऐसे परिवार से हैं जहां सभी धर्मों के लोग हैं. यह बात एक्टर के स्पोक्स पर्सन ने उनकी एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया के धर्म परिवर्तन पर किए गए कमेंट के बाद कही. उन्होंने आगे कहा कि एक्टर, जिन्होंने इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा समय बिताया है सभी त्यौहारों और सभी धर्मों को मनाते हैं. यह उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से बहुत साफ है. यह भी कहा जा रहा है कि इस तरह के पर्सनल दावे ना केवल एक एक्टर के पर्सनल लाइफ पर भी असर डालते हैं. बल्कि उन्हें प्रोफेशनल लाइफ पर भी असर करता है.

उन्होंने कहा, “उनके पिता को उनके दोस्तों से फोन आ रहे हैं जो पूछ रहे हैं कि क्या आपके बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड से इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कहा था. वह बहुत दुखी हैं क्योंकि जब उन्हें एजाज और पवित्रा के रिश्ते के बारे में पता चला तो वह सबसे ज्यादा खुश थे. उनके रिश्ते में धर्म कभी भी मापदंड नहीं था लेकिन अब जब यह खत्म हो गया है तो किसी तरह इसे घसीटा जा रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, "एजाज अपने नए प्रोजेक्ट की रिलीज के दौरान आशीर्वाद लेने के लिए तिरुपति बालाजी और सिद्धिविनायक मंदिर गए थे और इस तरह के दावे से यह इशारा मिलता है कि उन्होंने इस टॉपिक को उठाया था." तथ्यों की जांच करना और फिर किसी पर ऐसा आरोप लगाने से पहले फैसले पर पहुंचना हमारी जिम्मेदारी है जो उन्होंने न तो कहा है और न ही किया है."

इंटरव्यू में जब पवित्रा से पूछा गया कि क्या धर्म उनके ब्रेकअप की मेन वजहों में से एक था तो उन्होंने साफ कहा 'नहीं, बिल्कुल नहीं. धर्म कभी कोई समस्या नहीं थी.' और उन्होंने खुद अपने रिश्ते की शुरुआत में कहा था कि वह धर्म परिवर्तन नहीं करेंगी. अब केवल धर्म परिवर्तन वाले हिस्से का इस्तेमाल किया जा रहा है और बाकी को छोड़ दिया गया है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDA Seat Sharing के बाद Nitish Kumar बदलेंगे पाला?