8 सेकंड के वीडियो ने 'बड़े अच्छे लगते हैं' की पीहू को बनाया 500 करोड़ की फिल्म की एक्ट्रेस, जानें कैसे मिला Pushpa 2 में रोल

बड़े अच्छे लगते हैं कि पीहू ने जब आठ सेकंड की रील बनाई तो उसने सोचा भी नहीं होगा कि उसकी किस्मत बदलने वाली है और वह देश की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने जा रही पुष्पा 2 का हिस्सा होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आठ सेकंड की रील ने दिलाया पुष्पा 2 में रोल
नई दिल्ली:

पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गरदा उड़ा रखा है. हर फिल्म तीन दिन के अंदर ही फिल्म 621 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. यही नहीं, फिल्म का हिंदी संस्करण ही बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में 205 करोड़ रुपये के पार हो गया है. इस तरह पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर तूफान जारी है और अभी चौथे दिन का कलेक्शन बाकी है. लेकिन इस बीच फिल्म की एक एक्ट्रेस जरूर सबका ध्यान खींच रही है. इस एक्ट्रेस का फिल्म में सिर्फ चार मिनट का सीन है, और एक भी डायलॉग नहीं है. फिर भी उनके एक्सप्रेशन कमाल के थे और फिल्म देखने वालों को उनका चेहरा याद रह जाता है. आंचल ने टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में पीहू कपूर का रोल निभाया था.

यहां हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस आंचल मुंजाल की. आंचल मुंजाल ने टीवी की दुनिया के जरिये एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. वह शन्नो की शादी, परवरिश और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे सीरीयल में नजर आ चुकी हैं तो वहीं उन्होंने वी आर द फैमिली, आरक्षण और घायल अगेन जैसी फिल्मों में भी काम किया है. वही आंचल पुष्पा 2 का हिस्सा हैं और इसे लेकर जब उन्होंने एनडीटीवी से बात की तो कई राज भी खोले.

Advertisement

आंचल मुंजाल ने बताया कि जब पुष्पा का पहला गाना रिलीज हुआ तो उस पर उन्होंने एक रील बनाई थी. यह रील खूब पॉपुलर हुई. फिर उन्हें एक दिन कॉल आया कि पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं. पहले तो आंचल को यह प्रैंक कॉल लगी. लेकिन जब दोबारा कॉल आया तो उनके पांव तले की जमीन खिसक गई. इस तरह वह हैदराबाद के रामोजी स्टू़डियो पहुंच गईं और वहां फिल्म की शूटिंग की. इस तरह एक आठ सेकंड की इंस्टाग्राम रील ने आंचल की तकदीर बदल डाली. 

Advertisement

यही नहीं, आंचल ने बताा कि फिल्म के लिए उन्होंने सात दिन तक शूटिंग की थी और आठ मिनट का रोल था. उनके डायलॉग भी थे. लेकिन फिर को छोटा करने के चक्कर में यह रोल सिर्फ चार मिनट का ही रह गया. फिर चार मिनट के इस रोल ने आंचल को सुर्खियों में ला दिया है. पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेकट किया है. इसमें आंचल सौरभ सचदेवा के साथ नजर आती हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Alwar में हाईवे पर चलता डंपर 2 सेकेंड में धरती में समाया, देखें वीडियो