एड शीरन ने यूं लौटाया दिलजीत दोसांझ का "एहसान"! वीडियो देख डांस करने पर मजबूर हो जाएंगे फैंस

दिलजीत दोसांझ के बर्मिंघम में चल रहे कॉन्सर्ट में हॉलीवुड सिंगर एड शीरन पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंचे एड शीरन
नई दिल्ली:

Diljit Dosanjh & Ed Sheeran Video: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और हॉलीवुड सिंगर एड शीरन ने एक बार फिर स्टेज पर अपनी सिंगिंग से फैंस का दिल जीत लिया है.दरअसल, एड शीरन हाल ही में अपने भाई दिलजीत के बर्मिंघम में चल रहे दिलुमीनाटी टूर में पहुंचे. जहां उन्होंने लाइव ऑडियंस के सामने अपनी परफॉर्मेंस दी, जिसने फैंस को डांस करने पर मजबर कर दिया. इसका वीडियो दोनों स्टार्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फैंस के साथ शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

वीडियो में दिलजीत अपने पंजाबी स्टाइल में एड को स्टेज पर बुलाते हुए कहते हैं, एड शीरन आ गया ओए. इसके बाद ऑडियंस की चीख सुनी जा सकती है. लुक की बा करें तो दिलजीत वाइट लुक में नजर आए तो एड ने कैजुअल स्टाइल कैरी किया. 

Advertisement

एड शीरन और दिलजीत ने शेप ऑफ यू और करीना कपूर, कृति सेनन, और तब्बू की क्रू के नैना गाने का मैशअप गाया. वहीं इस दौरान दोनों गले लगते हुए भी नजर आए. वीडियो शेयर करते हुए एड ने इंस्टाग्राम कैप्शन पर लिखा, मेरे भाई दिलजीत का आज रात बर्मिंघम में एहसान चुका हूं. क्या अमेजिंगपल था. बुलाने के शुक्रिया. 

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि एड शीरन के इस साल मार्च में हुए मुंबई कॉन्सर्ट मे दिलजीत दोसांझ पहुंचे थे और उन्होने गाना गाया था. जबकि दिलजीत दोसांझ ने वीडिय शेयर करते हुए लिखा, मेरे भाई ने बर्मिंघम को बंद कर दिया. क्या रात थी. लव एंड रिस्पेक्ट. शुक्रिया बर्मिंघम वालेया बहुत प्यार' 

Advertisement

बता दें कि दिलजीत दोसांझ का दिल लुमिनाटी टूर चर्चा में है क्योंकि सिंर ने दिल्ली में एक और शो एड कर दिया है. जबकि इंडिया के टूर में उन्होंने मुंबई और जयपुर को भी जोड़ दिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar की दो टूक के क्या हैं मायने? Baat Pate Ki, अखिलेश शर्मा के साथ
Topics mentioned in this article