साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर Dwarakish का निधन, 81 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

मशहूर कन्नड़ एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर द्वारकीश का 81 साल की उम्र में निधन.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
एक्टर प्रोड्यूसर द्वारकीश का निधन
नई दिल्ली:

सीनियर कन्नड़ फिल्म एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बंगल शमा राव द्वारकानाथ का निधन हो गया है. उन्हें द्वारकीश के नाम से जाना जाता था. बताया जा रहा है कि द्वारकीश का मंगलवार 16 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी उम्र 81 साल बताई जा रही है. उन्होंने लगभग 100 फिल्मों में एक्टिंग की और करीब 50 फिल्में बनाईं और उन्हें डायरेक्ट किया. 19 अगस्त, 1942 को मैसूर जिले के हुनसूर में जन्मे द्वारकीश को उनकी कॉमिक रोल्स के लिए जाना जाता था जिसने उन्हें राज्य में घर घर का फेवरेट बना दिया.

उन्हें पॉपुलर हिंदी प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार को 'आदु आता आदु' गाने के साथ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में पेश करने का क्रेडिट भी दिया जाता है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होल्डर द्वारकीश ने 1966 में थुंगा पिक्चर्स के बैनर तले "ममथेया बंधन" का को-प्रोड्यूस करके फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की.

द्वारकीश ने अपनी फिल्म "मेयर मुथन्ना" से एक प्रोड्यूसर के तौर पर बड़ी सफलता का स्वाद चखा. इसमें कन्नड़ मैटिनी आइडल डॉ. राजकुमार और भारती लीड रोल में थे.

Featured Video Of The Day
Pollution के मुद्दे पर Nagina MP Chandrashekhar Azad ने संसद में किया प्रदर्शन | Parliament Session