'राधे श्याम' की शूटिंग के दौरान इस तरह की फिल्म की कास्ट ने मस्ती, देखें पर्दे के पीछे का पूरा हाल

गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने 'राधे श्याम' को यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन प्रस्तुत किया है. फिल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा संपादित है. जबकि फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'राधे श्याम' की शूटिंग के दौरान इस तरह की फिल्म की कास्ट ने मस्ती
नई दिल्ली:

'राधे श्याम' इस साल आने वाली उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है जिसकी रिलीज का इंतजार दर्शकों को बड़ी बेसब्री से हैं. ऐसा हो भी क्यों ना, आखिरकार हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का शानदार ट्रेलर और गानों ने सभी को अपना दीवाना जो बना दिया है. इसके बावजूद भी मेकर्स फिल्म का बेहतरीन इम्प्रेशन जमाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म का एक वीडियो जारी किया है, ताकी दर्शक फिल्म के पर्दे के पीछे का मजेदार सफर देख सकें.

दरअसल प्रभास और पूजा हेगड़े की आने वाली इंडियन पीरियड रोमांटिक ड्रामा 'राधे श्याम' बेहद खास फिल्म है क्योंकि दर्शक फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद बेसब्र हैं. फिल्म की कहानी प्यार और भाग्य की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें सुपरस्टार प्रभास एक हस्तरेखाविद् की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा निर्माता दर्शकों को इस फिल्म के करीब लाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में, निर्माताओं ने फिल्म का मेकिंग वीडियो जारी किया है, जिसमें फिल्म की शूटिंग के दौरान टीम के कैमरे के पीछे के पलों की झलक दिखाई गई है. वीडियो में खूबसूरत विदेशी लोकेशन दिखाई दे रहें है, जहां इस फिल्म की शूटिंग के दौरान टीम को चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं पर्दे के पीछे की इस वीडियो में ये भी नजर आ रहा है कि कैसे फिल्म की टीम ने भारत में यूरोप को रिक्रिएट किया है। हालांकि, ये टीम के लिए बेहद मुश्किल काम था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उन्हें ऐसा करना ही था. फिल्म काफी बड़े लेवर पर शूट की गई है और सेट से लेकर इसकी संगीत रचना तक में इसकी झलक देखने मिल रही है.

गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने 'राधे श्याम' को यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन प्रस्तुत किया है. फिल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा संपादित है. जबकि फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है, जो की इस 11 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

Featured Video Of The Day
Top News Headlines April 2: Waqf Amendment Bill पर भड़के Akhilesh Yadav | Banaskantha Factory Fire
Topics mentioned in this article