डंकी का आ गया तीसरे दिन की कमाई का रियल आंकड़ा, सालार से इतनी है दूर शाहरुख खान की फिल्म

Dunki Worldwide Box Office Collection Day 3: 21 दिसंबर को रिलीज हुई किंग खान की शनिवार यानी तीसरे दिन हुई कमाई का आंकड़ा रेड चिली एंटरटेनमेंट ने शेयर कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Dunki Worldwide Box Office Collection Day 3 डंकी वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 3
नई दिल्ली:

Dunki Worldwide Box Office Collection Day 3: 21 दिसंबर को शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी मचअवेटेड फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे 3 इडियट्स और पीके जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को SRK फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. हालांकि कुछ खराब रिव्यू भी सामने आए हैं. इसके अलावा कहा जा रहा है कि डंकी की कमाई में गिरावट आई है. इसी बीच शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट ने डंकी का तीसरे दिन दुनियाभर में कमाई का आंकड़ा शेयर कर दिया है. 

इंस्टाग्राम पर कुछ देर पहले रेड चिली एंटरटेनमेंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें जानकारी दी गई है कि डंकी ने तीन दिनों में 157.22 करोड़ रुपए की वर्ल्डवाइड कमाई हासिल की है. इसके कैप्शन में लिखा गया, डंकी के लिए प्यार हर दिन और अधिक बढ़ता जाता है और हम बहुत आभारी हैं!! अपनी बुक टिकट अभी बुक करें. इस पोस्ट के कैप्शन में फैंस ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, पठान जवान और अब डंकी. दूसरे यूजर ने लिखा, हैट्रिक किंग. तीसरे यूजर ने लिखा, धीरे धीरे सबके दिल पर छा जाएगा. चौथे यूजर ने लिखा, डंकी का जवाब नहीं.

गौरतलब है कि डंकी ने भारत में डंकी ने पहले दिन 29.2 करोड़ और वर्ल्डवाइड 58 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन भारत में यह आंकड़ा 20.12 करोड़ पहुंचा तो वर्लडवाइड 103 करोड़ की कमाई डंकी ने की. तीसरे दिन भारत में यह आंकड़ा 25.5 करोड़ तक पहुंचा है. कास्ट की बात करें तो शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म का बजट 120 करोड़ बताया जा रहा है. सालार की बात करें तो दो दिनों में सालार का कलेक्शन 295.7 करोड़ वर्ल्डवाइ़ड पहुंच गया है. यानी डंकी सालार से 150 करोड़ दूर है.   

Featured Video Of The Day
Palestine को मान्यता देने वाले देशों को Israel की खुली धमकी! Netanyahu आगबबूला | Middle East