'डंकी' ने रिलीज से बनाया रिकॉर्ड! बनीं शाहरुख खान की 6 साल में सबसे कम बजट वाली फिल्म

Dunki Budget: शाहरुख खान की जवान और पठान की तरह डंकी हाई बजट वाली फिल्म नहीं. बल्कि लो बजट मूवी बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Dunki Budget: डंकी बनीं शाहरुख खान की 6 साल में सबसे लो बजट फिल्म
नई दिल्ली:

Dunki Budget: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की साल 2023 में पठान (Pathaan) और जवान (Jawan) के बाद तीसरी फिल्म डंकी रिलीज (Dunki Release) होने को तैयार है, जिसका हाल ही में डंकी ड्रॉप 1 (Dunki Drop 1) और पहला गाना (Dunki First Song) लुट पुट गया (Lutt Putt Gaya) है. वहीं फैंस इसे ब्लॉकबस्टर कहते हुए दिख रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि जवान और पठान की तरह हाई बजट वाली फिल्म डंकी नहीं है. बल्कि वह शाहरुख खान की 6 साल में आई सबसे कम बजट वाली फिल्म (Shah rukh Khan lowest budget film) है, जिसने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना दिया है. 

शाहरुख खान स्टारर डंकी, जिसमें तापसी पन्नू और विक्की कौशल अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का बजट कथित तौर पर 85 करोड़ रुपये बताया गया है. दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान की पिछले छह सालों में सबसे कम बजट वाली फिल्म बन गई है. जबकि 'जब हैरी मेट सेजल' 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. वहीं 'रईस' 90-95 करोड़ रुपये में बनी थी. बाकी ' ज़ीरो' 200 करोड़, 'पठान' 240 करोड़ और जवान' 300 करोड़ के भारी बजट में बनी थी. हालांकि डंकी के 85 करोड़ के बजट में बनने में कास्ट की फीस शामिल नहीं है. 

Advertisement

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने फिल्म की शूटिंग 75 दिनों में पूरी कर ली, जिसमें से शाहरुख ने 60 दिनों की शूटिंग की है. वहीं उम्मीद लगाई जा रही है कि पठान और जवान के बाद डंकी भी ब्लॉकबस्टर होगी. क्योंकि पठान ने जहां 1000 करोड़ से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई की थी तो वहीं 7 सितंबर को रिलीज हुई 'जवान' दुनियाभर में 1150 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. हालांकि डंकी से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने के लिए प्रभास स्टारर सालार- सीजफायर 1 तैयार है, जो 21 दिसंबर को ही डंकी के साथ रिलीज होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack News: अस्पताल से घर लौटे सैफ, 5 दिन बाद घर वापसी, सुरक्षा बढ़ी
Topics mentioned in this article