Dunki Box Office Collection Day 8: बैक टू बैक शाहरुख की तीसरी फिल्म 'डंकी' हुई ब्लॉकबस्टर, 8वें दिन कर ली इतनी कमाई

Dunki Box Office Collection Day 8: शाहरुख खान की डंकी ने अपने पहले दिन 29.2 करोड़ का कलेक्शन किया था. आज फिल्म रिलीज का आठवां दिन है. ऐसे में कितना कमा पाई फिल्म चलिए आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Dunki Box Office Collection Day 8: जानें शाहरुख खान की डंकी का 8वें दिन का कलेक्शन
नई दिल्ली:

Dunki Box Office Collection Day 8: 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी (Dunki)' बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. बैक टू बैक शाहरुख की यह तीसरी हिट फिल्म है. हालांकि डंकी, पठान और जवान जैसा बिजनेस नहीं कर रही, लेकिन दर्शकों का मनोरंजन भरपूर कर रही है. राजकुमार हिरानी की यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म फैन्स को खूब पसंद आ रही है. डंकी ने अपने पहले दिन 29.2 करोड़ का कलेक्शन किया था. आज फिल्म रिलीज का आठवां दिन है. ऐसे में कितना कमा पाई फिल्म चलिए आपको बताते हैं.

डंकी का आठवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Dunki Day 8 Box Office Collection)
आपको बता दें कि शाहरुख खान की डंकी (Dunki Collection)ने पहले दिन 29.2 करोड़, दूसरे दिन 20.12 करोड़, तीसरे दिन 25.61 करोड़, चौथे दिन 31.5 करोड़, पांचवें दिन 46.3 करोड़, छठे दिन 10 करोड़, सातवें दिन 5.61 करोड़ की कमाई की. शुरूआती आंकड़ों की मानें तो डंकी (Dunki Day 8 Collection) ने रिलीज के आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 8 से 10 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 153 करोड़ हो गया है.

पहली बार बनी तापसी-शाहरुख की जोड़ी (Shah Rukh Khan-Taapsee Pannu Chemistry)
गौरतलब है कि डंकी में पहली बार शाहरुख खान और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की जोड़ी बनी है. पहली बार ऑनस्क्रीन नजर आई इस जोड़ी की केमिस्ट्री भी फैन्स को इम्प्रेस कर रही है. फिल्म में तापसी और शाहरुख के अलावा विक्की कौशल (Vicky Kaushal), बोमन ईरानी (Boman Irani), सतीश शाह (Satish Shah), विक्रम कोचर (Vikram Kochhar) भी अहम भूमिका में हैं.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: CM Yogi पर मंत्रियों ने की गंगाजल की बौछार, UP Cabinet ने किया महाकुंभ में स्‍नान