डंकी एक्टर विक्रम कोचर ने बताया सेट पर कैसा बर्ताव करते हैं शाहरुख खान, किंग की असलियत जान रह जाएंगे हैरान

राजकुमार हिरानी की डंकी में अलग-अलग कलाकारों की टोली है. इसमें शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे टैलेंटेड एक्टर्स ने जान डाली है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
डंकी में शाहरुख खान लीड रोल में हैं
नई दिल्ली:

डंकी में नजर आए एक्टर विक्रम कोचर ने शाहरुख खान के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. एक इंटरव्यू में उन्होंने किंग खान के साथ बिताए टाइम को लेकर ऐसी डिटेल्स शेयर कीं कि सुनकर कोई भी हैरान रह जाए कि शाहरुख में आज भी काम को लेकर वही पैशन है. हाल ही में ईटाइम्स से बातचीत के दौरान विक्रम कोचर ने डंकी में शाहरुख खान के साथ काम करने के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि पॉपुलर एक्टर के साथ पहली बार काम करना एक शानदार एक्सपीरियंस था. शाहरुख खान स्क्रिप्ट और उसकी बारीकियों से पूरी तरह अपडेटेड थे. स्क्रिप्ट पढ़ने के दौरान भी उनसे कई डिटेल डिस्कशन भी हुए. उनके साथ शुरुआती मुलाकात जबरदस्त रही लेकिन शाहरुख खान ने हमारे सजेशन्स पर ध्यान देकर दिस तरह कम्फर्टेबल महसूस करवाया वो एक अलग ही बात थी. थिएटर ट्रेडिशन की सीन डेवलेबमेंट की कोलैबोरेटिव प्रोसेस उनके काम का एक ऐसा पहलु थी जिसके बारे में बात करना जरूरी है.

विक्रम ने कहा कि शाहरुख खान के अपार स्टारडम को देखते हुए जरूरी नहीं कि उन्हें इतना हंबल होना पड़े. उन्होंने कहा, “वह कह सकते थे कि उनका बॉडी डबल उनकी जगह कुछ सीन कर लेगा. लेकिन जब वह किसी सीन में नहीं होते थे तो शूट में हमारी मदद करते थे. कैमरा के पीछे खड़े होकर क्यू दिया करते थे." उन्होंने आगे बताया कि किसी सीन को असल बनाए रखने के लिए उसमें सच्ची फीलिंग्स दिखाना फायदेमंद होता है और शाहरुख खान को फिल्मों से गहरा लगाव है.

कौन है डंकी की स्टार कास्ट में शामिल ?
राजकुमार हिरानी की डंकी में अलग-अलग कलाकारों की टोली है. इसमें शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे टैलेंटेड एक्टर्स ने जान डाली है. बता दें कि डंकी गैरकानूनी तरीके से बॉर्डर पार कर किसी देश में रहने के इर्दगिर्द घूमती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump के आने के बाद कितनी बदलेगी दुनिया? | America | US Politics