दुलकर सलमान को हैदराबाद में देख टूट पड़े फैन्स, एक्टर ने यूं दिया रिएक्शन, देखें VIDEO

अपकमिंग मूवी लकी भास्कर के शूट के लिए दुलकर सलमान हैदराबाद स्थित कोटी वूमेंस कॉलेज पहुंच थे. दुलकर सलमान जैसे ही कार से उतरे उन्हें अपने सामने देखकर फैन्स ने डीक्यू डीक्यू कह कर चिल्लाना शुरू कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुलकर सलमान का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

साउथ इंडियन मूवी फैन्स के बीच दुलकर सलमान का जबरदस्त क्रेज है. यंग और डायनेमिक लुक वाले दुलकर सलमान अपनी फिल्मों के जरिए फैन्स के दिलों में घर बनाते जा रहे हैं. इन दिनों दुलकर सलमान अपनी अपकमिंग मूवी लकी भास्कर की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस मूवी के शूट के लिए दुलकर सलमान साउथ की ही अलग अलग लोकेशन पर जा रहे हैं. फैन्स को जैसे ही ये पता चलता है कि उनके बीच उनका फेवरेट स्टार पहुंच रहा है. वो भारी भीड़ में तब्दील होकर वहां पहुंच जाते हैं और कोशिश करते हैं कि दुलकर सलमान के नजदीक जाकर सेल्फी ले सकें या एक झलक पा सकें. हैदराबाद में दुलकर सलमान के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. जिस पर दुलकर सलमान के रिएक्शन ने फैन्स का दिल और खुश कर दिया.

फैन्स की भीड़ से घिरे दुलकर सलमान

अपकमिंग मूवी लकी भास्कर के शूट के लिए दुलकर सलमान हैदराबाद स्थित कोटी वूमेंस कॉलेज पहुंच थे. दुलकर सलमान जैसे ही कार से उतरे उन्हें अपने सामने देखकर फैन्स ने डीक्यू डीक्यू कह कर चिल्लाना शुरू कर दिया. उनके कॉलेज पहुंचने के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें आप देख सकते हैं किस कदर फैन्स की भीड़ उस गाड़ी को घेर लेती है जिसमें बैठकर दुलकर सलमान वहां पहुंचे हैं. ये गनीमत रही कि फैन्स से घिरने के पहले ही दुलकर सलमान गाड़ी से उतर कर कॉलेज की सीढ़ी तक पहुंच जाते हैं. फैन्स का ये उत्साह देखकर दुलकर सलमान ने भी उन्हें निराश नहीं किया. फैन्स की तरह ही भरपूर एनर्जी के साथ दुलकर सलमान पलटकर उन्हें हाथ हिलाकर वेव करते नजर आए.

Advertisement

फॉर्मल लुक में लगे स्मार्ट

इस मौके पर दुलकर सलमान का काफी स्मार्ट नजर आए. उन्होंने फॉर्मल शर्ट पहना था, जिसे ट्राउजर, टाई और एविएटर सनग्लासेस के साथ पेयर किया था. आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले दुलकर सलमान ने लकी भास्कर का फर्स्ट लुक रिलीज किया था. जिसमें वो ग्लासेस लगाए हुए सीरियस लुक में दिखाई दिए थे. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश