दुल्हन वही जो धन लाए का ट्रेलर हुआ रिलीज, मणि भट्टाचार्य की फिल्म में सास ने पार की सारी हदें, पानी में रोटी डुबोकर खाने को मजबूर हुई बहू

Dulhan Wahi Jo Dhan Laye Trailer: भोजपुरी फिल्म दुल्हन वही जो धन लाए का ट्रेलर रिलीज हो गया है. विक्रांत सिंह राजपूत, मणि भट्टाचार्य और ज्योति मिश्रा की फिल्म में सास का ये अवतार परेशान करके रख देगा, लेकिन बहू जो उसका हाल करेगी, वह भी कमाल होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dulhan Wahi Jo Dhan Laye Trailer: भोजपुरी फिल्म दुल्हन वही जो धन लाए ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

Dulhan Wahi Jo Dhan Laye Trailer: भोजपुरी फिल्मों में उन विषयों ने गहरे तक जगह बना ली है, जिनसे अकसर बॉलीवुड और अन्य सिनेमा आंखें मूंद लेता है. लेकिन भोजपुरी सिनेमा में डायरेक्टर से लेकर एक्टर ऐसी ही फिल्मों में काम कर रहे हैं जिसमें असल जिंदगी से जुड़ी बातों को पेश किया गया है. भोजपुरी सिनेमा के टीआरपी स्टार विक्रांत सिंह राजपूत और मणि भट्टाचार्य की फिल्म 'दुल्हन वही जो धन लाए' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में दहेज प्रथा पर चोट करते हुए इसे समाज के सामने एक गंभीर मुद्दे के रूप में पेश किया गया है, जिसमें हॉरर का तड़का भी देखने को मिलेगा. इस फिल्म को 3आर फिल्म्स एंड प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है, जिसका निर्देशन और लेखन इश्तियाक शेख बंटी ने किया है. इश्तियाक शेख बंटी ने बताया, 'मेरा होम प्रोडक्शन 3आर फिल्म्स एंड प्रोडक्शंस मेरे दिल के बेहद करीब है क्योंकि इसका नाम मेरी तीन प्यारी बेटियों, रिफा, रिदा और रिजा के नाम पर रखा गया है. इसी बैनर के तहत मैंने 'दुल्हन वही जो धन लाए' बनाई है.'

भोजपुरी फिल्म 'दुल्हन वही जो धन लाए' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से दहेज लोभी परिवार की लालच और हिंसा एक भूतिया घटना में बदल जाती है. इसके साथ ही, फिल्म में सामाजिक संदेश के साथ मनोरंजन का तड़का भी भरपूर है. फिल्म के निर्माता विनय सिंह और इश्तियाक शेख बंटी हैं. दुल्हन वही जो धन लाए दर्शकों को दहेज प्रथा की भयावहता और इसके समाज पर पड़ने वाले प्रभावों को समझाने के साथ ही मनोरंजन का बेहतरीन अनुभव देने के लिए तैयार है.

भोजपुरी फिल्म 'दुल्हन वही जो धन लाए' का ट्रेलर

भोजपुरी फिल्म 'दुल्हन वही जो धन लाए' के एक्टर अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा, 'यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि इसमें दहेज प्रथा जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दे को उठाया गया है, जिसे हमारे समाज से जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है. फिल्म में मेरे किरदार के माध्यम से, मैं इस प्रथा के खिलाफ एक मजबूत संदेश देना चाहता हूं. दुल्हन वही जो धन लाए में हॉरर के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश है, जिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगे. इस फिल्म में काम करना मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा, और मैं इसके जरिए दर्शकों के दिलों तक पहुंचने की उम्मीद करता हूं.' विक्रांत ने फिल्म के निर्माता और निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी की भी सराहना की और कहा, 'इश्तियाक शेख बंटी जी के निर्देशन में काम करना हमेशा एक शानदार अनुभव रहा है. '

भोजपुरी फिल्म 'दुल्हन वही जो धन लाए' में विक्रांत सिंह राजपूत और मणि भट्टाचार्या के अलावा ज्योति मिश्रा, अमित शुक्ला, जे. नीलम, अयाज खान, दीपिका सिंह, सचिन श्रीवास्तव, और राहुल राजपूत जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म का संगीत साजन मिश्रा ने तैयार किया है, जबकि इसके गीत प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं.
 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने Press Conference में क्यों किया Brazlilian Model का जिक्र ? | Election Commission