पापा की जगह की शाहरुख खान को मिला क्रेडिट तो सिंगर के बेटे ने फुलाया मुंह, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

दुआ लीपा ने अपने कॉन्सर्ट में शाहरुख खान के गाने के साथ अपने गाने का एक मैशअप परफॉर्म किया. इसे सुनने के बाद सोशल मीडिया पर एक अलग ही चर्चा चल निकली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शाहरुख के गाने वाला मैशअप परफॉर्म करने पर बोली दुआ लीपा
नई दिल्ली:

दुआ लीपा जिन्होंने अपने मुंबई कॉन्सर्ट में 'लेविटेटिंग एक्स वो लड़की जो' मैशअप पर परफॉर्म करके सभी को चौंका दिया ने आखिरकार इस पर रिएक्ट किया है और कहा कि यह तो उन्हें "करना ही था". दुआ लीपा ने इस नंबर पर परफॉर्म करने के बाद एक फैन के इंस्टाग्राम रील पर कमेंट किया, एक अनप्रेडिक्टेबल क्रॉसओवर ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया. एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की शेयर की गई रील में कॉन्सर्ट से दुआ की परफॉर्मेंस दिखाई गई थी और कैप्शन दिया गया था: "SRK आए या नहीं (sic)." इस पर दुआ ने जवाब दिया: "मुझे करना ही था, बहुत मजा आया!! (sic)." 

दुआ लिपा ने अपने मुंबई कॉन्सर्ट में दर्शकों को तब चौंका दिया जब उन्होंने शाहरुख खान की 'बादशाह' के 'वो लड़की जो सबसे अलग है' और अपने 'लेविटेटिंग' के मैशअप के साथ एक शानदार तरीके से परफॉर्म किया. मैशअप एक वायरल हिट है और इसे डीजे रुचिर ने बनाया था. दुआ लीपा ने जोमैटो फीडिंग इंडिया कॉन्सर्ट के एक पार्ट के रूप में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एमएमआरडीए ग्राउंड्स में परफॉर्मेंस दी थी.

कुछ दिन पहले दुआ ने अपने गाने ‘लेविटेटिंग' और ‘वो लड़की जो सबसे अलग है' के मैश-अप के बारे में बात की थी. उन्होंने माना कि उन्होंने उस समय वायरल ट्रैक भी सुना था और वे इससे “इंप्रेस” हो गई थीं. उन्होंने मैशअप को “शानदार” बताया.

Advertisement

1 दिसंबर को सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के बेटे जय ने गायक दुआ लीपा के ‘लेविटेटिंग एक्स वो लड़की मैशअप' की आलोचना करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. गायक के बेटे जय ने इस क्लासिक गाने में अपने पिता के कॉन्ट्रिब्यूशन को ना मानने के लिए इस गड़बड़ी की आलोचना की. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी निराशा जाहिर की. उन्होंने लिखा, “मुश्किल यह है कि कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता. वो लड़की जो- अभिजीत का क्या हुआ? दुर्भाग्य से हम ऐसे देश में रहते हैं जहां एक भी न्यूज आउटलेट या इंस्टाग्राम पेज ने इस गाने की आवाज और कलाकारों का नाम नहीं लिया. इस देश में हमेशा एक्टर्स के बारे में ही क्यों बात की जाती है? मुझे यकीन है कि जब @dualipa ने यह गाना सुना होगा तो उन्होंने इसे सुना होगा, देखा नहीं होगा और इस गाने को गाने वाले आर्टिस्ट की तारीफ की होगी.”

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि इस गाने का नाम वो लड़की जो सबसे अलग है- अभिजीत है “जहां भी आप इसे सर्च करें. लेकिन किसी तरह इस देश में मीडिया कभी भी किसी सिंगर को उसका हक नहीं मिलने देता और फिर लोग मुझसे पूछते हैं कि आप बॉलीवुड के लिए गाने की कोशिश क्यों नहीं करते.” एक पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा कि यह गाना "अभिजीत और अनु मलिक" जैसे दिग्गजों की वजह से हिट और पॉपुलर है!

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे नागा संन्यासी, 17 साल से जटा पर बना रखी है शिवलिंग