सिंगर ने नशे की हालत में गाया राष्ट्रगान, सच्चाई आई सामने तो मांगी माफी

सिंगर इंग्रिड एंड्रेस की परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर गलत वजहों से चर्चा में आ गया. नेशनल एंथम गाते हुए वो नशे में थीं. ये देखकर फैन्स का गुस्सा भड़क गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंग्रिड ने मांगी फैन्स से माफी
Instagram
नई दिल्ली:

सिंगर इंग्रिड एंड्रेस ने 15 जुलाई को बेसबॉल एनुअल होम रन डर्बी के दौरान नेशनल एंथम गाया था. इस दौरान वह नशे में थीं. इस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इंटरनेट यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इस पर सवाल उठाए. इस तरह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल होने के बाद अब इंग्रिड ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी, सफाई दी और रिहैब जाने की घोषणा भी की. सोशल मीडिया पर शेयर की गई अपनी स्टेटमेंट में इंग्रिड ने फैन्स से माफी मांगने से पहले माना कि परफॉर्मेंस के समय वह नशे में थीं.

इंग्रिड ने लिखा, 'मैं आप सब से झूठ नहीं बोलूंगी. कल रात मैं नशे में थी. मैं आज एक रिहैब सेंटर जा रही हूं ताकि खुद का चेकअप करवा सकूं. मैं उस परफॉर्मेंस के लिए MLB, सभी फैन्स और इस देश से माफी मांगती हूं जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं. मैं आप सभी को बताऊंगी कि रीहैब सेंटर कैसा है. मैंने सुना है कि यह बहुत मजेदार है.'

इंग्रिड के लेबल अटलांटिक रिकॉर्ड्स ने इस मामले में कोई कमेंट नहीं किया. हालांकि एक रीप्रेंजेंटेटिव ने कन्फर्म किया कि नैशविल (17 जुलाई) और डेनवर (24 जुलाई) में सिंगर के आने वाले शो रद्द कर दिए गए हैं और वे रिफंड को लेकर टिकट लेने वालों से बातचीत में हैं.

सोशल मीडिया पर फैन्स ने इंग्रिड पर जताई नाराजगी

इंग्रिड की परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर गलत वजहों से चर्चा में आ गया. क्रिटिक्स और फैन्स ने अपनी नाराजगी जाहिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कुछ ने परफॉर्मेंस को "क्रूर" कहा. जबकि कुछ लोग सिंगर के प्रोफेश्नल रवैये पर सवाल उठाते दिखे. एक ने लिखा, राष्ट्रगान इससे खराब कभी नहीं गाया गया. कमेंट करने वालों ने यह भी बताया कि डर्बी में बेसबॉल खिलाड़ियों में से कम से कम एक सिंगर की परफॉर्मेंस के दौरान हंस रहा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: फंसे 'छोटे सरकार', हत्याकांड पर आर-पार? Dularchand Yadav | Surajbhan Vs Anant