‘दृश्यम 3’ का डबल धमाका: अजय देवगन और मोहनलाल एक साथ शुरू करेंगे शूटिंग, किया तीसरे पार्ट का ऐलान

अजय देवगन और मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दृश्यम 3’ की तैयारियां अब तेज हो चुकी हैं. हिंदी और मलयालम दोनों वर्जन की शूटिंग अक्टूबर 2025 से एक साथ शुरू होने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजय देवगन और मोहनलाल एक साथ शुरू करेंगे शूटिंग
नई दिल्ली:

सस्पेंस और थ्रिल के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. अजय देवगन और मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दृश्यम 3' की तैयारियां अब तेज हो चुकी हैं. हिंदी और मलयालम दोनों वर्जन की शूटिंग अक्टूबर 2025 से एक साथ शुरू होने जा रही है. दिलचस्प बात ये है कि अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘दृश्यम 3 (Drishyam 3)' 2 अक्टूबर 2026 यानी गांधी जयंती पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जबकि मोहनलाल (Mohanlal) ने भी इसी महीने शूटिंग शुरू करने का ऐलान किया है.

मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर कर अपने फैंस को चौंका दिया. वीडियो में वह नए अवतार में नजर आते हैं और अंत में मेकर्स के साथ मिलकर फिल्म के तीसरे पार्ट का ऐलान करते हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "अक्टूबर 2025, जॉर्जकुट्टी पर फिर एक बार कैमरा घूमेगा. बीता हुआ कभी चुप नहीं रहता". इस लाइन से कहानी में एक नए ट्विस्ट की झलक मिलती है.

‘दृश्यम' और ‘दृश्यम 2' दोनों ही भाषाओं में बड़ी हिट साबित हुई थीं. मोहनलाल के जॉर्जकुट्टी और अजय देवगन के विजय सालगांवकर ने अपने परिवार को बचाने के लिए जो माइंड गेम्स खेले, उन्होंने दर्शकों को बांधकर रखा. अब तीसरे भाग में कहानी किस दिशा में जाएगी, यह देखने लायक होगा. यह पहली बार है जब हिंदी और मलयालम वर्जन की शूटिंग एक साथ हो रही है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है. ‘दृश्यम 3' ना केवल एक थ्रिलर है, बल्कि यह उस पिता की कहानी भी है, जो किसी भी हद तक जाकर अपने परिवार को बचाने के लिए तैयार है.

Featured Video Of The Day
Quad Summit के लिए भारत नहीं आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump, समझें इसके मायने
Topics mentioned in this article