शादी के 6 साल बाद पहली बार पेरेंट्स बनें इशिता दत्ता और वत्सल सेठ, अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी ने दिया बेटे को जन्म

दृष्यम 2 में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता और एक्टर वत्सल सेठ बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शादी के 6 साल बाद पहली बार बेटे के पेरेंट्स बने इशिता दत्ता और वत्सल सेठ
नई दिल्ली:

दृष्यम 2 में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता और आदिपुरुष में इंद्रजीत का किरदार निभाने वाले एक्टर वत्सल सेठ पहली बार पेरेंट्स बन गए हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने 19 जुलाई को बेटे को जन्म दिया है. ईटाइम्स के अनुसार, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और वह शुक्रवार को अस्पताल से घर जा सकते है. हालांकि दोनों स्टार्स ने अभी तक ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन इस खबर से फैंस का बधाई देने का सिलसिला शुरु हो गया है. 

बीते कुछ दिनों से इशिता दत्ता अपनी प्रेग्नेंसी फोटो और वीडियो के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं अब शादी के 6 साल बाद वह और उनके पति वत्सल सेठ बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं. गौरतलब है कि अपनी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान इशिता दत्ता ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी हेल्थ अपडेट और गोदभराई की तस्वीरें शेयर की थीं, जिन्हें फैंस का बेहद प्यार मिला था. वहीं बेबी शॉवर की तस्वीरों में उनकी बहन तनुश्री दत्ता और एक्ट्रेस काजोल भी देखने को मिली थी. 

Advertisement

बता दें, 28 नवंबर, 2017 को  बाजीगर को स्टार रह चुके वत्सल सेठ और इशिता दत्ता ने शादी की थी. वहीं इसी साल 31 मार्च को कपल ने अपने पहली बार पेरेंट्स बनने की घोषणा की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो इशिता दत्ता आखिरी बार अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 में नजर आई थीं, जो कि पिछले साल रिलीज़ हुई थी. वहीं इस फिल्म में उन्होंने अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभाया था. जबकि वत्सल सेठ की बात  करें तो वह इस साल आदिपुरुष में इंद्रजीत का किरदार निभाते हुए नजर आए थे. 

Advertisement

रणवीर सिंह के साथ स्पॉट हुईं आलिया भट्ट

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर Robert Vadra ने ऐसा क्या विवादित बोला था कि BJP भड़क गई? | Jammu Kashmir