दूसरी बार मां बनने वाली हैं दृष्यम 2 की एक्ट्रेस? वेलेंटाइन डे पर पोस्ट के साथ लिखी ऐसी बात कि मिल रही बधाईयां

दृश्यम 2 एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के दूसरी बार पेरेंट्स बनने की खबरें सामने आई हैं, जिसकी वजह उनका वेलेंटाइन डे पर शेयर किया गया इंस्टाग्राम पोस्ट है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ishita dutta 2nd pregnancy दृष्यम 2 एक्ट्रेस इशिता दत्ता की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरें वायरल
नई दिल्ली:

दृश्यम 2 एक्ट्रेस इशिता दत्ता का लेटेस्ट वेलेंटाइन डे पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग कयास लगाते दिख रहे हैं कि वह दूसरी बार मां बनने वाली है. दरअसल, एक्ट्रेस ने पति वत्सल सेठ के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह रेड कलर की ड्रेस में तो एक्टर ब्लैक सूट में पोज देते हुए नजर आए. इस पोस्ट के साथ कपल ने कैप्शन दिया, 9 साल आपको जानते हुए, 8 साल आपको प्यार करते हुए, 1 लिटिल प्यार हमने क्रिएट किया और जल्द... हमारा दिल दोबारा बढ़ेगा.  एक वेलेंटाइन डे पोस्ट तो बनता है. 

इस पोस्ट में 'हमारा दिल फिर से बड़ा हो जाएगा' जुड़ते ही फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि इशिता दत्ता फिर से मां बनने वाली हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कपल बेटे वायु के पेरेंट्स हैं, जिन्होंने जुलाई 2023 में बेटे का स्वागत किया. वहीं तब से वह सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को उसकी झलक दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

बता दें, इशिता दत्ता को दृष्यम और उसके सीक्वल के लिए जाना जाता है. वहीं टीवी इंडस्ट्री में भी वह जाना माना नाम हैं. उन्होंने एक घर बनाऊंगा और बेपनाह प्यार में काम कर अपनी पहचान बनाई है. 

Advertisement

वत्सल सेठ की बात करें तो उन्होंने जस्ट मोहब्बत से डेब्यू किया था. वहीं टार्जन द वंडर कार जैसी वह बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए. इसके अलावा उन्होंने रिश्तों के सौदागर बाजीकर जैसे टीवी शो में काम किया, जिस दौरान उनकी पत्नी से मुलाकात हुई. वहीं 2017 में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में कपल ने शादी की. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Acharya Sri Pundrik Goswami से समझिए Shrimad Bhagwat का अनोखा श्लोक जिसमें नौ रसों का प्रकटीकरण