कहावत है कि इंतजार का फल मीठा होता है. कुछ ऐसा ही ड्रीम गर्ल 2 के निर्माता भी दर्शकों के लिए करने जा रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. इस कदम को उठाने की वजह फिल्म के वीएफएक्स को और शानदार बनाने की है. आयुष्मान खुराना की मूवी 'ड्रीम गर्ल 2' के फैन्स इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं और हाल में पूजा की एक झलक देखने के बाद उनकी ये बेकरारी काफी बढ़ भी गई. 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज डेट बदल कर 25 अगस्त, 2023 कर दी गई है. इस देरी की वजह कथित तौर पर फिल्म के वीएफएक्स वर्क को बताया जा रहा है. 'ड्रीम गर्ल 2' में वीएफएक्स वर्क बहुत अहम है, क्योंकि फिल्म में पूजा और करम की भूमिका आयुष्मान खुराना निभा रहे हैं. ऐसे में टीम यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है कि वह पूजा के रूप में सहज और कन्विंसिंग दिखें.
इस बारे में बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की जॉइंट मैनेजर डायरेक्टर एकता कपूर ने कहा, 'हम चाहते हैं कि आयुष्मान खुराना का किरदार 'ड्रीम गर्ल 2' में पूजा के रूप में बिल्कुल परफेक्ट दिखें और इसलिए हम फेस के लिए वीएफएक्स वर्क को परफेक्ट तरीके से करने के लिए थोड़ा और समय ले रहे हैं. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे दर्शक फिल्म देखते समय जितना हो सके उतना बेस्ट अनुभव करें. 'ड्रीम गर्ल 2' के लिए वीएफएक्स वर्क फिल्म का एक जरूरी हिस्सा है और हम चाहते हैं कि दर्शकों को हाई क्वालिटी प्रोडक्ट डिलीवर करें.'
'ड्रीम गर्ल' फिल्म को खूब पसंद किया गया था. फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी है और इसके पहले पार्ट में कॉमेडी ने फैन्स का खूब दिल जीता था. फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं. राज शांडिल्य निर्देशित, बालाजी टेलीफिल्म्स की ड्रीम गर्ल 2 के लिए अब फैन्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.