Dream Girl 2 Box Office Collection Day 6: ड्रीम गर्ल 2 में कैसी है? ड्रीम गर्ल 2 का कलेक्शन? ड्रीम गर्ल 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन में कितना हो गया है? ड्रीम गर्ल 2 ने वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की है? ऐसे सवाल फैंस के मन में हैं क्योंकि आयुष्मान खुराना की फिल्म सनी देओल की गदर 2 से टक्कर लेने उतरी है. हालांकि 6 दिन में लगातार कमाई कर रही ड्रीम गर्ल 2 भी कमाई के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. तभी तो फिल्म ने केवल 4 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि दुनियाभर में 70 करोड़ की कमाई फिल्म कर चुकी है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, आय़ुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 ने छठे दिन 7.75 करोड़ रहा है. जबकि कुल कलेक्शन 59.75 करोड़ हो गया है. वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो ड्रीम गर्ल 2 का कलेक्शन दुनियाभर में 70 करोड़ हो गया है, जो कि दूसरे वीकेंड पर 100 करोड़ पार कर सकता है.
कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 10.69 करोड़, दूसरे दिन 14.02 करोड़, तीसरे दिन 16 करोड़, चौथे दिन 5.42 करोड़ और पांचवे दिन 5.87 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है.
गौरतलब है कि ड्रीम गर्ल में जहां आयुष्मान खुराना, नुसरत भरुचा, विजय राज और मनजोत सिंह अहम किरदार में नजर आए थे. वहीं ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के अलावा, विजय राज, अनन्या पांडे, परेश रावल और राजपाल यादव नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म को समीक्षकों से भी अच्छा रिव्यू मिला है. जबकि पब्लिक फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.