Dream Girl Box Office Collection Day 5: ड्रीम गर्ल 2 की 50 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री! पांचवें दिन की छप्पड़फाड़ कमाई

Dream Girl Box Office Collection Day 5: गदर 2 और OMG 2 से कंपटीशन के बावजूद आयुष्मान की ड्रीम गर्ल 2 दर्शकों को सिनामघरों तक लाने में कामयाब रही है. कितना रहा फिल्म के पांचवें दिन का कलेक्शन, चलिए आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Dream Girl Box Office Collection Day 5: 50 करोड़ क्लब में शामिल हुई आयुष्मान की फिल्म
नई दिल्ली:

Dream Girl Box Office Collection Day 5: 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की मच अवेटेड फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2)' रिलीज हो गई है. आयुष्मान और अनन्या पांडे की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. सनी देओल की गदर 2 और OMG 2 से कंपटीशन के बावजूद आयुष्मान की फिल्म दर्शकों को सिनामघरों तक लाने में कामयाब हो रही है. पांचवें दिन के आ रहे आंकड़ों के मुताबिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही है. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने पांचवें दिन यानी कि मंगलवार को कितनी कमाई की.

ड्रीम गर्ल 2 ने पांचवें दिन कमाए इतने करोड़ 

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ड्रीम गर्ल 2 सफलतापूर्वक बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही है. फिल्म के मंगलवार के आंकड़े इसके सोमवार के कलेक्शन के बराबर है. कथित तौर पर, आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन लगभग 5-6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इन आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए फिल्म का कलेक्शन बढ़कर 51.13-52.13 करोड़ रुपए होने की संभावना है. बता दें, फिल्म पहले चार दिनों में 46.13 करोड़ रुपए कमा चुकी है.

ड्रीम गर्ल 2 को मिल रही मिली-जुली प्रतिक्रिया

राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा ड्रीम गर्ल 2 में परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, अनन्या पांडे, असरानी, ​​​​अभिषेक बनर्जी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए हैं. फिल्म को ऑडियंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. किसी को फिल्म की कहानी पसंद आ रही है, तो किसी को इसके गाने इम्प्रेस कर रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला