Dream Girl 2 Box Office Collection Day 2 : ड्रीम गर्ल 2 कैसी है? ड्रीम गर्ल 2 का पब्लिक रिव्यू क्या है? ड्रीम गर्ल 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है? ड्रीम गर्ल 2 ने दो दिन में कितनी कमाई की है? इन सवालों ने फैंस की नींद उड़ा दी है क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई फिल्मों की चर्चा है, जिसमें सनी देओल की गदर 2, सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर और अक्षय कुमार की गदर 2 का नाम शामिल है, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इसी बीच 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. तभी तो केवल 2 दिनों में फिल्म 25 करोड़ का आंकड़ा पार करने को तैयार है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 14.02 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कलेकशन 24.69 करोड़ हो गया है. वहीं 25 करोड़ का आंकड़ा इस वीकेंड पर फिल्म पार कर लेगी क्योंकि पहले दिन 10.69 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है, जो कि दूसरे दिन बढ़ गया था.
गदर 2 की बात करें तो सनी देओल की फिल्म ने 16वें दिन यानी शनिवार को केवल 12.50 करोड़ की कमाई की है, जो कि ड्रीम गर्ल 2 के मुकाबले कम है. हालांकि 16 दिन और दो दिन का फासला देखा जाए तो गदर 2 बहुत अच्छी कमाई कर रही है. जबकि इस वीकेंड पर ड्रीम गर्ल 2 कितना कमाती है यह देखना दिलचस्प होगा.
गौरतलब है कि ड्रीम गर्ल 2 साल 2019 में आई ड्रीम गर्ल का सीक्वल है, जिसका बजट केवल 35 करोड़ है. वहीं इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा अनन्या पांडे और परेश रावल जैसे सितारे नजर आ रहे हैं. जबकि राज सांधिया ने इसे डायरेक्ट किया है.