Dream Girl 2 Box Office Collection Day 13: गदर 2 की घटती कमाई में जारी ड्रीम गर्ल 2 का ताबड़तोड़ कलेक्शन, 13th डे कमाए इतने करोड़

Dream Girl 2 Box Office Collection Day 13: गदर 2 की कमाई जहां घटती हुई बॉक्स ऑफिस पर नजर आ रही है तो वहीं ड्रीम गर्ल 2 100 करोड़ का मुकाम हासिल करने को तैयार है. लेकिन शाहरुख खान की जवान रास्ते में रोड़ बन सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Dream Girl 2 Box Office Collection Day 13: फिल्म ने की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Dream Girl 2 Box Office Collection Day 13: सिनेमाप्रेमियों के लिए बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई फिल्में रिलीज हुई हैं. जहां गदर 2 का क्रेज फैंस के बीच छाया दिखा तो वहीं जेलर के जलवे ने फैंस को ध्यान खींचा. वहीं हाल ही में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2, जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकडा़ पार कर लिया तो वहीं भारत में भी ये मुकाम हासिल कर सकती है. हालांकि जवान की आंधी का ड्रीम गर्ल 2 का क्या असर होता है यह देखना दिलचस्प होगा. तो आइए आपको बताते हैं कि ड्रीम गर्ल 2 ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ड्रीम गर्ल 2 ने 13वें दिन 2.55 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन भारत में 94.51 करोड़ हो गया है. जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 121 करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली है. 

Advertisement

कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 10.69 करोड़, दूसरे दिन 14.02 करोड़, तीसरे दिन 16 करोड़, चौथे दिन 5.42 करोड़, पांचवे दिन 5.87 करोड़ , छठे दिन 7.5 करोड़ और सातवें दिन 7.5 करोड़  की कमाई करने के बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 67 करोड़ रहा. जबकि आठवे दिन 4.7 करोड़, नौंवे दिन 6.36 करोड़, 10वें दिन 8.1 करोड़, 11वें दिन 2.8 करोड़, 12वें दिन 3 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है. गौरतलब है कि 25 अगस्त को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बजट से दोगुना कलेक्शन कर लिया है, जिसके बाद अब फिल्म कितना कमाती है. यह देखा दिलचस्प होने वाला है. 

Advertisement

पठान से जवान तक: देखें जवान का रिव्यू

Featured Video Of The Day
John Abraham की डाइट से 12th Fail से कनेक्शन तक, Jagjeet Sandhu और Tania का इंटरव्यू | February 14