ड्रैगन की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. तमिल सिनेमा के सुपरहिट अभिनेता प्रदीप रंगनाथन की नई फिल्म ड्रैगन नेटफ्लिक्स (Dragon On Netflix) पर दस्तक देने के लिए तैयार है. ड्रैगन 21 मार्च को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. थिएटर में फिल्म का शानदार प्रदर्शन रहा है. 37 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ड्रैगन का निर्देशन अश्वथ मारीमुथु ने किया है.
नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. नेटफ्लिक्स ने पोस्ट में लिखा है, 'कुछ ड्रैगन आग नहीं उगलते, क्योंकि उनकी कमबैक कुछ हटकर होती है. नेटफ्लिक् पर 21 मार्च को तमिल, हिंदी, तेलुगू, कन्न्ड़ और मलयालम में देखें ड्रैगन.'
ड्रैगन कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो राघवन नामे लड़के की कहानी है. फिल्म में प्रदीप रंगनाथन ने कमाल की एक्टिंग की है और इसे खूब पसंद भी किया गया है. उनके अलावा ड्रैगन में अनुपमा परमेश्वरन और कायडू लोहार भी हैं. यह फिल्म युवाओं के जीवन, दोस्ती और प्रेम की उलझनों को हास्य और भावनाओं के साथ पेश करती है. लियोन जेम्स का संगीत और निकेथ बोम्मीरेड्डी की सिनेमैटोग्राफी भी जोरदार है.