Dragon OTT: 37 करोड़ में 150 करोड़ रुपये कमाने वाली ड्रैगन ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें कब और कहां देख सकेंगे ब्लॉकबस्टर मूवी

Dragon OTT Release: साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ड्रैगन की ओटीटी रिलीज डेट आ गई है. जानें कब और कहां इस फिल्म को ओटीटी पर देखा जा सकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dragon OTT: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ड्रैगन
नई दिल्ली:

ड्रैगन की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. तमिल सिनेमा के सुपरहिट अभिनेता प्रदीप रंगनाथन की नई फिल्म ड्रैगन नेटफ्लिक्स (Dragon On Netflix) पर दस्तक देने के लिए तैयार है. ड्रैगन 21 मार्च को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. थिएटर में फिल्म का शानदार प्रदर्शन रहा है. 37 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ड्रैगन का निर्देशन अश्वथ मारीमुथु ने किया है. 

नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. नेटफ्लिक्स ने पोस्ट में लिखा है, 'कुछ ड्रैगन आग नहीं उगलते, क्योंकि उनकी कमबैक कुछ हटकर होती है. नेटफ्लिक् पर 21 मार्च को तमिल, हिंदी, तेलुगू, कन्न्ड़ और मलयालम में देखें ड्रैगन.'

Advertisement

ड्रैगन कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो राघवन नामे लड़के की कहानी है. फिल्म में प्रदीप रंगनाथन ने कमाल की एक्टिंग की है और इसे खूब पसंद भी किया गया है. उनके अलावा ड्रैगन में अनुपमा परमेश्वरन और कायडू लोहार भी हैं. यह फिल्म युवाओं के जीवन, दोस्ती और प्रेम की उलझनों को हास्य और भावनाओं के साथ पेश करती है. लियोन जेम्स का संगीत और निकेथ बोम्मीरेड्डी की सिनेमैटोग्राफी भी जोरदार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pappu Yadav Exclusive: Bihar से मक्का अनुसंधान केंद्र ट्रांसफर किए जाने पर पप्पू यादव से खास बातचीत
Topics mentioned in this article