नेटफ्लिक्स पर रिलीज साउथ की ब्लॉकबस्टर, 37 करोड़ के बजट में कमाए थे 150 करोड़, एक्ट्रेस की लगी लॉटरी, फिल्मों की लंबी कतार

नेटफ्लिक्स पर ड्रैगन फिल्म रिलीज हो गई है. 37 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपये कमाए थे. लेकिन असली लॉटरी इसकी एक्ट्रेस की लगी है जिसके पास फिल्मों लंबी कतार लग गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ ब्लॉकबस्टर ड्रैगन एक्ट्रेस की लगी लॉटरी
नई दिल्ली:

तमिल सिनेमा की नई सनसनी कायडू लोहार अपनी हालिया हिट फिल्म ड्रैगन की सफलता के बाद सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब खबर है कि उन्होंने एक और बड़ी तमिल फिल्म साइन की है, जिसमें वह मशहूर अभिनेता सिलंबरासन यानी सिम्बु के साथ नजर आएंगी. ड्रैगन की जबरदस्त सफलता के बाद कायडू का यह नया प्रोजेक्ट उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाने वाला साबित हो सकता है. ड्रैगन में प्रदीप रंगनाथन के साथ कायडू की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया गया. 37 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपये का कलेक्श किया.

अब सिम्बु के साथ कायडू लोहार की अगली फिल्म की घोषणा ने तमिल सिनेमा में हलचल मचा दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का निर्देशन रामकुमार बालकृष्णन करेंगे, जिन्होंने पहले पार्किंग जैसी फिल्म बनाई थी. यह फिल्म एक कॉलेज बैकड्रॉप पर आधारित होगी, जिसमें सिम्बु एक प्रोफेसर की भूमिका में दिखेंगे. फिल्म में कॉमेडियन संथानम भी एक अहम किरदार निभाएंगे.

Advertisement

यही नहीं, कायडू लोहार की इस नई फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2025 से शुरू होने की उम्मीद है और मेकर्स इसे अक्टूबर तक पूरा कर दिसंबर में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. फिल्म का निर्माण डॉन पिक्चर्स के बैनर तले हो रहा है. ड्रैगन की सफलता के बाद कायडू के पास तमिल और तेलुगु सिनेमा से ऑफर्स की बाढ़ आ गई है. वह जल्द ही इधयम मुरली और फंकी जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी. कायडू लोहार तेलुगू सुपरस्टार रवि तेजा के साथ भी एक फिल्म कर रही हैं. असम के तेजपुर की कायडू लोहार ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और अब वह साउथ सिनेमा की उभरती हुई स्टार हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Eid 2025: ईद के मौके पर UP में सियासी वार पलटवार जारी, क्यों गुस्सा हो गए अखिलेश यादव?