डबल इस्मार्ट का होने जा रहा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, जानें कब और कहां देख सकते हैं मुफ्त में ये फिल्म

Double Ismart का अब टीवी प्रीमियर होने वाला है. अगर इस फिल्म को आप थियेटर में नहीं देख पाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Double Ismart TV Premiere
Social Media
नई दिल्ली:

उस्ताद राम पोथिनेनी की हाल ही में डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ के साथ बनी फिल्म डबल इस्मार्ट अब जल्द ही टीवी पर आने वाली है. इस फिल्म में काव्या थापर लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं. इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म जब रिलीज हुई तो दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. अब इस फिल्म को बहुत ही जल्द टीवी पर प्रीमियर करने की तैयारी हो चुकी है. यह एक्शन ड्रामा 27 अक्टूबर, 2024 (रविवार) को शाम 6 बजे जी तेलुगु पर टेलीकास्ट होने वाली है. टेलीविजन व्यूअर्स का रिएक्शन देखना अभी बाकी है.

पुरी कनेक्ट्स बैनर के तहत आई डबल इस्मार्ट में मणि शर्मा का संगीत है. फिल्म में बानी जे, अली, गेटअप श्रीनु, सयाजी शिंदे, मकरंद देशपांडे और टेम्पर वामसी समेत कई बेहतरीन कोस्टार्स हैं. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने कुल मिलाकर 14.35 करोड़ रुपये की कमाई की. ये फिल्म इस्मार्ट शंकर का सीक्वल थी. फिल्म का पहला पार्ट काफी अच्छा रहा था. ऐसे में जनता को फिल्म के सीक्वल से काफी उम्मीदें थीं लेकिन अफसोस कि इस बार वो कमाल नहीं हो पाया. कहानी को इस तरह से बढ़ाया और पेश किया गया कि दर्शक इससे वो कनेक्शन महसूस नहीं कर पाए. वैसे भी अगर फिल्म का सीक्वल हो तो उस पर काफी दवाब रहता है. कई बार फिल्म अपने सीक्वल के प्रेशर में भी मार खा जाती हैं. ऐसा लगता है कि डबल इस्मार्ट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. चलिए अगर आप इस फिल्म को थियेटर में देखने के लिए नहीं गए तो अब टीवी पर देख लीजिएगा.

Featured Video Of The Day
Bihar Election के लिए Jan Suraaj दल के 51 Candidate की लिस्ट जारी | Prashant Kishor | Top News