Doob Gaye : गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला का 'डूब गए' सॉन्ग हुआ रिलीज, Video में दिखी लाजवाब केमिस्ट्री

Doob Gaye: गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का डूब गए' सॉन्ग रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Doob Gaye: गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)
नई दिल्ली:

Doob Gaye: गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का नया सॉन्ग 'डूब गए' (Doob Gaye) रिलीज हो गया. इस गाने के रिलीज के साथ ही फैन्स का कई दिनों का इंतजार भी खत्म हो गया. 'डूब गए' (Doob Gaye Song) सॉन्ग में गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है. इस गाने ने रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है.

गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के सॉन्ग 'डूब गए' (Doob Gaye) को रिलीज हुए कुछ ही देर हुए हैं और इसे फैन्स की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. इस गाने को गोवा सहित अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया गया है. उर्वशी रौतेला की एक्टिंग और गुरु रंधावा की मधुर आवाज ने इस सॉन्ग को अलग लेवल पर पहुंचा दिया है. दोनों की जोड़ी एक बार फिर हिट साबित हुई है.

'डूब गए' सॉन्ग (Doob Gaye Song) को को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है और बी प्राक ने इसके बोल लिखे है,जबकि टी-सीरीज के बैनर तले इसे बनाया गया है. गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का साथ में यह दूसरा म्यूजिक वीडियो है. इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर तगड़ा बज हुआ था. बीते दिनों इसके टीजर ने भी रिलीज होने के बाद खूब धमाल मचाया था. 

Featured Video Of The Day
Mumbai Politics: जब Shiv Sena प्रमुख Bal Thackeray की गिरफ्तारी से सिहर उठी थी Mumbai