अमोल पालेकर संग एंकरिंग कर रही ये मोहतरमा हैं कपिल के शो की जान, घरवालों से छुपकर रचा ली थी दूसरी शादी, अपने पहचाना ?

ये मोहतरमा बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे पर बेहतरीन किरदार निभाती नजर आ चुकी हैं, इतना ही नहीं टीचर बनकर इन्होंने स्टूडेंट का दिल तक जीत लिया था, क्या आप गैस कर पाए हैं इस सेलिब्रिटी को?

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शाहरुख खान की टीचर बन चुकी हैं वीडियो में नजर आ रहीं एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

आज हम बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा से आपको रूबरू कराने जा रहे उन्हें आप हर हफ्ते अपने फेवरेट टेलीविजन शो में देखते हैं, लेकिन फिर भी शर्त लगा लीजिए इस वीडियो को देखने के बाद आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे.ये बॉलीवुड की एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस का वीडियो है जिन्होंने फिल्मों से लेकर टीवी पर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत और अब तो ये मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो की जान भी हैं. अगर आप गैस नहीं कर पा रहे हैं तो इस वीडियो को जरा गौर से देखिए और हमें बताइए कि अमोल पालेकर के साथ नजर आ रही है एक्ट्रेस कौन है?  

एंकरिंग करती दिख रही एक्ट्रेस कौन 

इस थ्रोबैक वीडियो को जरा गौर से देखिए, दरअसल ये वीडियो 31 दिसंबर 1988 का है. जब न्यू ईयर प्रोग्राम की एंकरिंग करते बॉलीवुड एक्टर अमोल पालेकर नजर आ रहे हैं और उनके साथ ब्राउन कलर की साड़ी पहने खूबसूरत लड़की को क्या आपने पहचाना है? अगर नहीं, तो हम आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि 90 के दौर की मशहूर एक्ट्रेस रहीं अर्चना पूरन सिंह हैं जो इस वीडियो में काफी अलग नजर आ रही हैं. 

Advertisement

बेहद दिलचस्प है इनकी लव स्टोरी

अर्चना पूरन सिंह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. उनकी और परमीत सेठी की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. अपनी पहली शादी में तलाक होने के बाद अर्चना को परमीत सेठी में अपना दोस्त और हमसफर नजर आया. दोनों ने रात को 11 बजे एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया और 12 बजे घर से भाग कर दोनों ने 30 जून 1992 को शादी कर ली, क्योंकि परमीत के माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे, तो दोनों ने घरवालों से छुपकर शादी करने का फैसला किया.

Advertisement

ऐसा है मिस ब्रिगेंजा का फिल्मी करियर 

अर्चना पूरन सिंह का सबसे आईकॉनिक रोल कुछ-कुछ होता है में मिस ब्रिगेंजा का रहा और उन्हें आज भी इस नाम से पहचाना जाता हैं. वैसे अर्चना पूरन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 1993 में ज़ी टीवी के मशहूर शो वह क्या सीन है से की थी, इसके अलावा वो जाने भी दो पारो, श्रीमान श्रीमती, जैसे कई डेली सोप में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने अपने हस्बैंड परमीत सेठी के साथ नच बलिए में भी हिस्सा लिया था. फिलहाल वो कपिल शर्मा के शो में नजर आती हैं. अर्चना पूरन सिंह ने कई बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें मोहब्बतें, बोल बच्चन, कल किसने देखा, राजा हिंदुस्तानी, कृष, मस्ती, बड़े दिलवाले, मैंने दिल तुझको दिया, शोला और शबनम, आशिक आवारा जैसी दर्जनों फिल्म शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का मुक्की मामले ने पकड़ा तूल, Rahul Gandhi को घेरने में जुटी BJP | Sawaal India Ka