क्या आप जानते हैं फैशन शो के बाद कपड़ों के साथ क्या होता है? एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने किया खुलासा

कुब्रा लोकप्रिय वेब सीरीज 'द ट्रायल सीजन 2' के बहुप्रतीक्षित सीक्वल का हिस्सा होंगी. वह इस ड्रामा में काजोल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. यह शो रॉबर्ट किंग और मिशेल किंग की 'द गुड वाइफ' का रूपांतरण है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सनऑफ सरदार 2 में नजर आएंगी कुब्रा सैत
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने लैक्मे फैशन वीक 2025 के दौरान डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा के लिए शो की शुरुआत की. अपने अनुभव शेयर करते हुए 'सेक्रेड गेम्स' की एक्ट्रेस ने कहा, "लाइट, साउंड, गाने, कपड़े, सब कुछ अद्भुत था- ऊर्जा शानदार थी. शो ओपनर के रूप में यह मेरा पहला रैंप वॉक था, और यह वास्तव में बहुत बड़ी बात है. यह बहुत बड़ा है, मैं अभी जश्न मना रही हूं". इस दौरान कुब्रा ने यह भी बताया कि शो के बाद कलेक्शन यानी कि कपड़ों का क्या होता है. 

उन्होंने खुलासा करते हुए कहा, "यह बेहतरीन स्टोर में जाता है, बहुत से लोग इस बेहतरीन कलेक्शन को पहनते हैं, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मुझे लगता है कि यह जानना महत्वपूर्ण है कि हम क्या पहन रहे हैं. आप अपने दिमाग और सोच को उन कपड़ों को चुनने में लगाते हैं, जिन्हें आप पहनना चाहते हैं और मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि नम्रता जोशीपुरा द्वारा इस कलेक्शन में बनाया गया हर एक परिधान, जो एक एथलीजर कलेक्शन है, बोतलों को रिसाइकिल करके बनाया गया है. इसलिए, यह टिकाऊ है, यह अद्भुत है, यह आपकी त्वचा के लिए अच्छा है, यह आपके दिल के लिए अच्छा है, यह आपकी चेतना के लिए अच्छा है".

कुब्रा लोकप्रिय वेब सीरीज 'द ट्रायल सीजन 2' के बहुप्रतीक्षित सीक्वल का हिस्सा होंगी. वह इस ड्रामा में काजोल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. यह शो रॉबर्ट किंग और मिशेल किंग की 'द गुड वाइफ' का रूपांतरण है. इसके अलावा, कुब्रा की लाइनअप में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की 'सन ऑफ सरदार 2' भी शामिल है. विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन ने जियो स्टूडियो के साथ अपने होम बैनर देवगन फिल्म्स के तहत किया है. यह फिल्म 2012 की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill पर चर्चा के बीच Lalu Yadav का पुराना Video Viral
Topics mentioned in this article