एंट्री पर DJ में बजा गलत गाना, दुल्हन को आया गुस्सा, दिया ऐसा रिएक्शन वीडियो हो गया वायरल, लोग बोले- अच्छा हुआ

दुल्हन की एंट्री का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आज से पहले कभी नहीं देखा गया है. दरअसल, वेडिंग एंट्री पर जब डीजे वाले बाबू ने गलत गाना बजा दिया तो देखें दुल्हन का क्या रिएक्शन था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
dj plays wrong song at bride entry : एंट्री पर DJ वाले बाबू ने चला दिया गलत गाना तो दुल्हन को आया गुस्सा
नई दिल्ली:

लड़कियों के लिए अब उनकी शादी एक ड्रीम प्रोजेक्ट बन चुकी है. लड़कियां शादी में लहंगे से लेकर मेहंदी-हल्दी और संगीत सेरेमनी तक के लिए अपना कॉस्ट्यूम खुद चुनती हैं. इसमें जरा भी गड़बड़ी होने पर वो घर को सिर पर उठाने में देर नहीं करती है. कहते हैं शादी में दूल्हा बिगड़ जाए तो बड़ी बात नहीं हैं, लेकिन दुल्हन नहीं बिगड़नी चाहिए, नहीं तो बारात को खाली हाथ तक भी लौटना पड़ जाता है. दुल्हन के लिए उनकी वेडिंग एंट्री भी एक खास इवेंट बन चुका है. इसके लिए वह खूब तैयारियां भी करती हैं. अब दुल्हन की एंट्री का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आज से पहले कभी नहीं देखा गया है. दरअसल, वेडिंग एंट्री पर जब डीजे वाले बाबू ने गलत गाना बजा दिया तो देखें दुल्हन का क्या रिएक्शन था.

दुल्हन की एंट्री पर बवाल 

मेहमानों से भरे वेडिंग हॉल में जब इस हाई-फाई दुल्हन ने वेडिंग एंट्री ली तो डीजे वाले बाबू ने गलत गाना बजा दिया और इस पर दुल्हन ने मुंह टेढ़ा कर कहा नो यह नहीं. इसके बाद गाना फिर भी बजता रहा और दुल्हन ने हाथ से इशारा करते हुए कहा यह नहीं. दुल्हन के इतना रिएक्शन देने के बाद वेडिंग हॉल में एकदम शोर मच गया. अब वायरल वीडियो पर लोगों के क्या रिएक्शन हैं, चलिए जानते हैं. इस वीडियो पर एक लाख के करीब लाइक आ चुके हैं. 
 

Advertisement

लोगों ने किया दुल्हन को सपोर्ट (Bride Wedding Entry Video)

दुल्हन की एंट्री वाले इस वीडियो पर एक ने लिखा है, 'दस मिनट तक समझाने के बाद भी उसने यह मेल वर्जन गाना नहीं बदला'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'दुल्हन ने साथ छोडूंगा ना तेरे पीछे आऊंगा का फीमेल वर्जन बजाने को कहा था'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'बेचारी का सारा प्लान चौपट कर दिया'. एक और यूजर ने लिखा है, 'दुल्हन ने कितनी मुश्किल से अपनी वेडिंग एंट्री प्लान की थी और उस पर डीजे वाले ने पानी फेर दिया. एक और ने लिखा, 'अच्छा हुआ गलत गाना बजा वरना हम ये क्यूट रिएक्शन नहीं देख पाते'.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let