दीया अन्नपूर्णा घोष (Diya Annapurna Ghosh), जो कि 'बॉब बिस्वास (Bob Biswas)' की डायरेक्टर हैं और जो विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' के डायरेक्टर सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) की बिटिया भी हैं, उन्होंने काफी कुशलता के साथ अपनी इस फिल्म का निर्देशन किया है. बॉब बिस्वास का कैरेक्टर भी कहानी फिल्म से ही लिया गया है. दीया अन्नपूर्णा घोष (Diya Ghosh) से हमने फिल्म से जुड़े अनुभवों के बारे में बात की है. पेश है इस बातचीत के प्रमुख अंश:
सवाल: बॉब बिस्वास को डायरेक्ट करते समय, सबसे मुश्किल चीज आपके सामने क्या थी?
जवाब: कुछ अजीबोगरीब लोकेशन पर शूटिंग करना और कोविड के कारण लॉकडाउन की वजह से हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ा था.
सवाल: बॉब बिस्वास के लिए अभिषेक बच्चन ही आपकी पहली पसंद थे?
जवाब: जी हां, अभिषेक बच्चन ही बॉब बिस्वास के लिए हमारी पहली पसंद थे.
सवाल: कहानी फिल्म को आपके पापा सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया था. बॉब का कैरेक्टर भी वहीं से आया. तो फिल्म को लेकर उनसे किस तरह इनपुट मिला?
जवाब: मेरे पिता चाहते थे कि यह फिल्म 'कहानी' से अलग हो. कुछ कॉमिक बुक्स मैंने देखे. थोड़ा-बहुत 'कहानी' के भी बॉब बिस्वास को हमने इसमें रखा है.
सवाल: इस कहानी को पेश करते हुए, आपके फोकस में कौन-सी चीज सबसे आगे थी?
जवाब: एक्टिंग पर सबसे ज्यादा फोकस रहा. साथ में स्टाइल, कलर पैलेट्स और लोकेशन पर भी हमने फोकस बनाए रखा.
सवाल: क्या आप बॉब बिस्वास के साथ फिर लौटेंगी?
जवाब: यह तो देखना पड़ेगा. फिलहाल मैं इसे लेकर श्योर नहीं हूं.
सवाल: आपका अगला प्रोजेक्ट कौन-सा है?
जवाब: इस वक्त मैं कुछ स्पेशल को अंतिम रूप देने में लगी हूं. जैसे ही यह फाइनल हो जाता है, आपको यह देखने के लिए मिल जाएगी.
ये भी देखें: रवीना टंडन और शरवरी वाघ को मुंबई एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट