Happy Diwali 2024: आज पूरे देशभर में पूरे उत्साह के साथ दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली सभी त्योहारों में से सबसे खास है. अगर इस मौके पर इसमें संगीत का तड़का लग जाए तो क्या कहने. आज हम आपके लिए ऐसे ही बॉलीवुड के कुछ खास गाने (Diwali songs) लेकर आए हैं, जो आपकी दिवाली को बेहद खास बना देंगे. वहीं इनमें से दूसरे नंबर का गाना तो कई लोग अपने इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप (diwali whatsapp status) स्टेटस पर जरुर लगा चुके होंगे. दिवाली के जश्न में चार चांद लगाने वाले गाने उत्सव में एक अलग ही रंग भर देते हैं और उत्सव को यादगार बनाते हैं. आइए दिवाली के कुछ मशहूर गानों पर एक नज़र डालते हैं...
'दीप दिवाली के झूठे': यह 1960 की बॉलीवुड फिल्म 'जुगनू' का एक सदाबहार दिवाली गाना है। महान गायक मोहम्मद रफी द्वारा गाया गया यह गाना दिवाली के उत्सव के सार को खूबसूरती से समेटे हुए है, जिसमें पारंपरिक तत्वों को एक मधुर धुन के साथ जोड़ा गया है, जो पुरानी यादों को ताजा करता है और त्योहार की खुशी का जश्न मनाता है.
'मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली': यह रोशनी के त्योहार के लिए सबसे लोकप्रिय गानों में से एक है. यह गाना फिल्म 'होम डिलीवरी: आपको...घर तक' से है। वैशाली, सुरथी, दिव्या, सूरज और सुनिधि चौहान द्वारा गाए गए इस गाने के बोल विशाल ददलानी ने लिखे हैं.
'आई है दिवाली': यह क्लासिक गाना रोशनी के त्योहार के आगमन का जश्न मनाता है. यह 2001 की फ़िल्म 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' से है और इसे उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू, शान, केतकी दवे और स्नेहा पंत ने गाया है.
'शुभ दीपावली': यह 2005 की बॉलीवुड फिल्म 'होम डिलीवरी' का एक बेहद ही खूबसूरत गाना है. यह गाना दिवाली के जश्न में और रंग भर देता है. यह खुशी और गर्मजोशी को पूरी तरह दिखाता है. यह सभी को इस खास त्योहार में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता है.
'आई अबके साल दिवाली': यह सदाबहार दिवाली गीत धर्मेंद्र और प्रिया राजवंश अभिनीत 'हकीकत' से है. इस क्लासिक ट्रैक को लता मंगेशकर ने गाया था और इसके बोल कैफी आजमी ने लिखे हैं.
'एक वो भी दिवाली थी': यह हिंदी गीत 1961 की फिल्म 'नज़राना' से है. मुकेश द्वारा गाए गए इस गीत के बोल राजेंद्र कृष्ण ने लिखे हैं और इसे संगीत निर्देशक रविशंकर शर्मा (रवि) ने संगीतबद्ध किया है. इसमें राज कपूर, वैजयंती माला, उषा किरण, जेमिनी गणेशन और आगा जैसे प्रमुख कलाकार शामिल हैं.
'चिरागों के रंगीन दिवाली': लता मंगेशकर का यह क्लासिक ट्रैक भी राज कपूर अभिनीत 'नजराना' से है. यह सभी सुपरहिट गाने दिवाली के रंग को और गाढ़ा कर देने वाले हैं. यह घरों को उत्सव की खुशियों से भर देते हैं और उत्सव में सभी को एक साथ लेकर आते है. हमें इस त्योहार के साथ आने वाली रोशनी, प्यार और खुशी को अपनाने की याद दिलाते हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)