पटाखा जलाने के चक्कर में मुंह के बल गिर पड़े अंकल, लोग बोले- ये तो पटाखे की लाइम लाइट लूट गए

दिवाली 2024 की शुरुआत बस होने ही वाली है इस मौके पर हम दिखाते हैं आपको इस त्योहार से जुड़ा ऐसा वीडियो जिसके बिना ये जश्न कॉमेडी के रंग से दूर ही रह जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस वीडियो के बिना अधूरी है दिवाली
नई दिल्ली:

दिवाली का मौका है तो थोड़ा एंटरटेनमेंट हो जाए. इसके लिए सोशल मीडिया पर मौजूद रील्स से बढ़िया और क्या जरिया हो सकता है. तो हमने आपके लिए सोशल मीडिया खंगाला और एक ऐसा वीडियो ढूंढ कर निकाला जिसके बिना दिवाली का जश्न अधूरा ही रह जाता है. वायरल वीडियो में एक अंकल जी पटाखा जलाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. आप देखेंगे कि लुंगी बांधे एक शख्स पहले दीवार पर पटाखा रखता है और इसके बाद शुरू होती है उसे जलाने के लिए कड़ी मेहनत और मशक्कत. 

अंकल का अंदाज देख छूट जाएगी हंसी

पटाखा दीवार पर तो लगा दिया लेकिन अब जलाने के लिए हिम्मत जुटाना आसान नहीं था. कभी वह बत्ती तक तिल्ली पहुंचाता, कभी निशाना लगता कभी नहीं लगता लेकिन पटाखा आग लगाने का नाम नहीं ले रहा था. बार बार उन्हें लगता कि आग पकड़ली वो भागते लेकिन ये मेहनत बेकार हो जाती. काफी देर मेहनत के बाद आखिर में पटाखे ने आग पकड़ी लेकिन तब उन्होंने ऐसी रफ्तार पकड़ी की बचने के चक्कर में मुंह के बल गिर पड़े. ऐसे में पटाखे का सारा रोमांच और हाईलाइट अंकल पर शिफ्ट हो गया.

वीडियो पर आए मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट आ रहे हैं. एक ने लिखा, भाई मैं तो अंकल के चक्कर में पटाखे को भूल गया. एक बोला, पटाखे की सारी लाइम लाइट अंकल लूट गए. एक ने कमेंट किया, क्या अंकल थोड़ी सी हिम्मत कर जाते तो मजाक नहीं बनता लेकिन जो भी हो मजा आ गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP BREAKING: Detonator, Grenade संग Kaushambi से गिरफ्तार हुआ Babbar Khalsa International का आतंकी