Movies on Diwali : दिवाली के खास अवसर पर कई बड़े स्टार्स अपनी फिल्में रिलीज करना चाहते हैं. ऐसे में बड़ी-बड़ी फिल्मों का क्लैश होना आम बात है. इस साल भी दिवाली पर दो बड़ी फिल्में 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' रिलीज होने वाली हैं. 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं, जबकि 'सिंघम अगेन' में लीड रोल अजय देवगन निभा रहे हैं. दोनों फिल्में अपने आप में बड़े बजट की फिल्में हैं और इनका बेसब्री से इंतजार हो रहा है. दिवाली पर फिल्मों का क्लैश होना नई बात नहीं है. पिछले 10 सालों में कई फिल्में इस फेस्टिवल पर एक साथ आ चुकी हैं. जानिए इनकी लिस्ट...
राम सेतु vs थैंक गॉड
दो साल पहले साल 2022 में दिवाली पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'राम सेतु' और अजय देवगन (Ajay Devgan) की 'थैंक गॉड' रिलीज हुई थी. दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. हालांकि, इस क्लैश की काफी चर्चाएं थी.
गोलमाल अगेन vs सीक्रेट सुपरस्टार
साल 2017 में दिवाली पर दो बड़े सुपरस्टार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराईं थीं. इनमें पहली अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन' थी और दूसरी आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार'. गोलमाल अगेन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म में कॉमेडी का ऐसा तड़का लगा कि आजतक इसके सीन्स लोगों को गुदगुदाने पर मजबूर कर देते हैं.
शिवाय vs ऐ दिल है मुश्किल
दिवाली 2016 में दो फिल्में एक साथ रिलीज की गई थीं. इनमें पहली अजय देवगन की 'शिवाय' और दूसरी रणबीर कपूर की 'ऐ दिल है मुश्किल' थी. दोनों ही फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आई थीं. जहां शिवाय एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म थी, जिसका लेखन और निर्माण अजय देवगन ने ही किया था. फिल्म की कहानी एक शिवभक्त पर्वतारोही की है, जो अपनी फैमिली की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. वहीं, 'ऐ दिल है मुश्किल' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसके लेखक और निर्देशक करण जौहर हैं. फिल्म में ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में हैं.