'मिर्जापुर' फेम दिव्येंदु शर्मा की फिल्म 'मेरे देश की धरती' की रिलीज डेट बढ़ी आगे, अब इस दिन होगी रिलीज 

फिल्म में दिव्येंदु के अलावा अनुप्रिया गोयंका और‌ अनंत विधात भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
आगे बढ़ी 'मेरे देश की धरती' की रिलीज डेट
नई दिल्ली:

सामाजिक बदलाव के उद्देश्य से बनने वाली और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्मों का चलन अब जोर पकड़ता जा रहा है. ऐसी ही फिल्मों की फेहरिस्त में अब श्रीकांत भासी के नेतृत्व वाले प्रतिष्ठित फिल्म प्रोडक्शन हाउस 'कार्निवल मोशन पिक्चर्स' द्वारा बनाई गई फिल्म 'मेरी देश की धरती' का नाम भी‌ शुमार हो गया है. एक अहम सामाजिक विषय पर बनी इस फिल्म को अब एक नई तारीख यानि 6 म‌ई‌, 2022 को‌ देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज करने का ऐलान कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि फिल्म में दिव्येंदु शर्मा के अलावा अनुप्रिया गोयंका, अनंत विधात और राजेश शर्मा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

'मेरी देश की धरती' ग्रामीण और शहरी भारत के बीच पैदा हुई व दिनों-दिन बढ़ती खाई और आज के समसामायिक हालात को बखूबी दिखाती है. फिल्म समस्याओं की जड़ में जाने कोशिश करती है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आज के युवा समाज में बदलाव लाने की जिम्मेदारी उठाते हुए ग्रामीण वास्तविकताओं व ग्रामीण अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा बन जाते हैं. 

फिल्म के हीरो दिव्येंदु शर्मा कहते हैं, "हमारे लिए यह देखना बड़ा ही दिलचस्प रहेगा कि प्रेरणा भाव से भरपूर और एक बेहतरीन संदेश देने वाली हमारी फिल्म को दर्शकों से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है. 'मेरे देश की धरती' से जुड़े तमाम लोगों और दर्शकों दोनों के नज़रिए से यह एक बेहद अहम फिल्म है. अब हमारा सपना जल्द ही बड़े पर्दे पर साकार होने जा रहा है, तो ऐसे‌ में हमारी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है".

वहीं फिल्म के निर्देशक फराज हैदर फिल्म की खासियत के बारे में बात करते हुए कहते हैं, "वास्तविकता पर बुनी गयी इस फिल्म की कहानी दो इंजीनियरिंग छात्रों की हैरत भरी दास्तां को अलग ढंग से बयां करती है. दो ऐसे दोस्त, जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद खेती-किसानी में रुचि दिखाते हैं और जीवन में एक नई राह पर चल पड़ते हैं. आज के दौर में कई ऐसे युवा हैं जो खुद को इस फिल्म की कहानी से रिलेट कर पाएंगे. दरअसल, हममें से हर‌ कोई फिल्म के हरेक किरदार की जज्बाती कहानी से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेगा. हमें इस बात की बेहद खुशी है कि बड़ी शिद्दत और मेहनत से बनाई गई यह फिल्म अब 6 मई,‌ 2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है".

Advertisement

Featured Video Of The Day
Aapla Dawakhana in Mumbai: आपला दवाखाना में 37 'टेस्ट' की मौत! Free Test हुए बंद